शिवपुरी। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर 8 मार्च को शहर के मानव भवन में उत्कृष्ट कार्य
करने वाली जिले की अनेक महिलाओं का सम्मान किया गया। महिला बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मंचासीन मुख्य अतिथि एडीजे अर्चना सिंह ने पुरस्कार प्रदान किये। इसी मौके पर महिला बाल विकास विभाग की ओर से उत्कृष्ट कार्य के लिये शशि शिवहरे को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विशेष रूप से एसपी राजेश सिंह चंदेल, एडीएम उमेश शुक्ला, बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष डॉक्टर सुषमा पांडे, डिप्टी कलेक्टर शिवांगी सिंह, महिला बाल विकास अधिकारी देवेंद्र सुंदरियाल, कोषालय अधिकारी छवि विरमानी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और प्रतिनिधि मौजूद रहे। इस दौरान महिला बाल विकास विभाग की उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें