शिवपुरी। ग्वालियर रंग महल गार्डन में लायन RC J. S. गुप्ता द्वारा आयोजित भव्य व रंगारंग रीज़न कॉन्फ्रेंस "आरिश" में लायंस क्लब शिवपुरी राइजर्स ने सेवा कार्यों में अव्वल रहने पर जीते ढेर सारे अवार्ड , इस अवसर पर क्लब को बॉलीवुड कलाकार रजा मुराद व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन सुनील गोयल व RC J S गुप्ता द्वारा चार्टर दिया गया। बैनर प्रेजेंटेशन में भी क्लब को अवार्ड दिया गया, इस अवसर पर क्लब के गाइडिंग लायन गोपिन्द्र जैन, लायंस क्लब शिवपुरी सेंट्रल के पूर्व अध्यक्ष अशोक रंगढ़ ,क्लब अध्यक्ष लायन गौरव खंडेलवाल सचिव लायन हिमांशु गुप्ता कोषाध्यक्ष लायन शैलेंद्र गर्ग, लायन सक्षम जैन, संदीप अग्रवाल, अंकित चचरा उपस्थित थे, क्लब को कई कैटेगरी मे अवार्ड मिले , खासकर शहर के ऑटो संचालकों के लिए नेत्र जांच शिविर के लिए विशेष अवार्ड दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें