Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका दर्द: 'सहारा' में 'जमा जीवन भर की पूंजी', 'दिवंगत पिता रिटायर शिक्षक' की 'तेरहवीं' तक को 'परेशान बेटा', 'पुलिस केस तक नहीं कर रही दर्ज'

शनिवार, 26 मार्च 2022

/ by Vipin Shukla Mama
खोड़। शिवपुरी जिले की पिछोर विस की तहसील खोड़ में रहने वाले मनोज नीखरा आर्थिक तंगी में इस कदर घिर गए हैं कि वे अपने दिवंगत रिटायर शिक्षक हरिकृष्ण जी की तेरहवीं तक नहीं कर पा रहे। उनकी जिंदगी भर की पूंजी सहारा में जमा है और मिल नहीं रही। इससे उनके ऊपर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है। 
पुलिस सहारा पर नहीं कर रही केस दर्ज
मनोज ने कहा कि खोड़ पुलिस से लेकर शिवपुरी एसपी राजेश चन्देल तक से उन्होंने सहारा में जमा राशि को लेकर गुहार लगाई लेकिन कोई सुनवाई
नहीं हुई। यहाँ तक कि 181 पर भी 8 महीने हुए शिकायत की लेकिन कोई सुनता तक नहीं। मनोज के पिता का निधन 4 मार्च 2022 को हो गया अब उनकी तेरहवीं तक के लाले पड़े हुए हैं। 
पढिये मनोज की दर्द भरी चिट्ठी
मैं मनोज नीखरा निवासी खोड़, 
हमारे परम पूज्य पिता जी ब्रह्मलीन हो गए हैं। हमारा पूरा रूपया सहारा में जमा है। हम बहुत परेशान हैं। असहनीय दुख को सहन नहीं कर पा रहे हैं और हमें आगे पिता जी की तेरहवीं भी
करना है। आपके प्रयास से सहारा से कुछ मदद मिल जाए तो हमारा पूरा परिवार हमेशा आपका आभारी के साथ ऋणी रहेगा। सर जी में घर में अकेला हूं और बहुत बड़ा संकट आ गया है मेरे सर से पिता का साया चला गया अभी तक तो मेहनत मजदूरी कर के घर चला रहे थे अब क्या करें कुछ समझ नहीं आ रहा है।कर्ज लेकर घर से जमाकर्ताओं का भुगतान कर दिया लगभग 25 लाख के कर्ज में आ गया जमीन भी बिक गई और अब पिता जी की तेरहवीं भी करना है। रूपया घर में है नहीं आप से ही उम्मीद, विस्वास है।हमने सीएम हेल्प लाइन पर 20 जुलाई को एक शिकायत दर्ज कराई थी जिसका नम्बर 14739872 है, जिसे 8 माह हो गए हैं आज तक कोई भी समाधान नहीं हुआ।
इधर पुलिस विभाग को भी शिकायत की है जिसमें हमने 7 जुलाई को शहर कोतवाली में सहारा के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए लिखित आवेदन दिया था एवं एसपी साहब को भी लिस्ट दी थी फिर भी ना ही fir लिख रहे हैं और न कोई कार्यवाही कर रहे हैं। 8 माह से लगातार परेशान हो रहे हैं। अब आपसे ही निवेदन है कि किसी भी तरह हमारी समस्या का समाधान हो जाए जिससे हमारा सहारा में जमा धन वापिस मिल सके। बहुत रूपया जमा है आपके माध्यम से हमारा काम हो जाय तो आपके आभारी के साथ ऋणी रहेंगे। प्लीज मदद करने की कृपा करें लास्ट आपसे ही उम्मीद है। प्लीज थोड़ी मदद कर दो जिससे पिता की तेरहवीं कर अपना फर्ज निभा सकु। मनोज गुप्ता पूनम गुप्ता शिवपुरी ब्रांच से कोड 227410878. 
ये रुपये जमा हैं मनोज के

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129