पंजाब। पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर हुए मतदान के बाद अब इंतजार है नतीजों का। नतीजे सामने आने में अभी समय है, लेकिन इस बीच पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी का एक ट्वीट सुखियाँ बटोर रहा है। इस ट्वीट को खुद उन्होंने ही ट्वीट किया है जिसमें वे एक बकरी का दूध दोहते नजर आ रहे हैं। इसे लेकर लोगों ने कमेंट्स शुरू कर दिए हैं। एक ने लिखा है कि 'एक्सपर्ट बंदा है'। जबकि कुछ ने लिखा कि रिजल्ट के बाद यही करना है। कुलमिलाकर यह ट्वीट खूब सुर्खियां बटोर रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें