शिवपुरी।ओशो परिवार द्धारा स्थानीय गुरुद्धारा चोराहे पर हिमाचल-सोलन के स्बामी ज्ञान अनुग्रह के निद्रेशक मे आर्चाय रजनीश"ओशो"के साहित्य की प्रदर्शनी का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी एवं वरिष्ठ वकील विजय तिवारी ने फीता काट कर किया. इसके उपरांत हिमाचल-सोलन के स्बामी ज्ञान अनुग्रह ने पुष्प माला पहनाकर एवं ओशो परिवार के रवीन्द्र गोयल, रमन अग्रवाल ने पुष्प गुच्छ प्रदान कर स्वागत किया ओर मुख्यअतिथिओ ने ओशो के चित्र पर पुष्पअर्पित किये और प्रदर्शनी का अवलोकन किया.
इसके उपरांत डा.भूपेन्द्र विकल के संचालन मे मुख्य अतिथिओ का स्वागत राजेंद्र जेन ने पुष्पमाला पहनकर कर किया एवं गोपाल अग्रवाल ने पुष्पमाला पहनाकर स्बामी ज्ञानाअनुग्रह का स्वागत किया.स्वागत भाषण राजेंद्र जेन ने दिया. ओशो की साहित्य प्रदर्शनी के विषय मे स्वामी ज्ञान अनुग्रह ने उदवोधन दिया. मुख्य अतिथिओ ने संबोधित किया. आभार व्यक्त रवीन्द्र गोयल ने किया.
ओशो परिवार के स्वामी गोपी कृष्ण अग्रवाल, रमन अग्रवाल सांवरिया, नीरज गर्ग, प्रेम प्रकाश सिलोरिया,ब्रजेश अग्रवाल, अवध नारायण बंसल,सुधीर सिन्घल,माँ.शालू गोस्वामी, माँ.तान्या गोस्वामी, माँ.आरती परिहार, संजय गर्ग,अंकित जेन,उमेद सिंह झा,संजय पंडित, प्रियाँक अग्रवाल, गोविंद गुप्ता, प्रमोद श्रीवास्तव, प्रमोद जेन, सहित अनेक ओशो प्रेमी उपस्थित थे.इस अबसर पर मिष्ठान वितरण किया गया.
ओशो साहित्य प्रदशर्नी आज 13 से 17 मार्च तक प्रातः10से रात्रि 8बजे तक लगेगी. प्रदशर्नी मे ओशो की समस्त पुस्तक, सी.डी,चित्र,ध्यान वस्त्र,पेनड्राईव, पोस्टर,स्टीकर इत्यादि उपलब्ध है.
ओशो परिवार के सभी मित्रो ने नागरिकों से अनुरोध किया है कि वह प्रदशर्नी देखने ओर साहित्य खरीदने अवश्य आये.
आगामी 19से 21मार्च तक तीन दिवसीय "होली के रंग ओशो के संग"ध्यान साधना शिविर नई दिल्ली के प्रख्यात शिविर संचालक स्बामी शाशीकाँत सदैव के संचालन मे राजमाया साधना केन्द्र,ककरवाया शिवपुरी मे आयोजित किया गया है.शिविर का शुभारंभ 18मार्च को शाम 6बजे होगा. शिविर मे भाग लेने बाले ओशो प्रेमीओ से पंजीयन कराने का अनुरोध ओशो परिवार ने किया है.
25 वाँ तीन दिवसीय.
ओशो ध्यान साधना शिविर-
"होली के रंग ओशो के संग"
19 से 21मार्च 2022 को
शिवपुरी में ओशो परिवार द्धारा प्रति बर्ष की भाँति बार्षिक विशिष्ट आयोजन 25 वाँ तीन दिवसीय ओशो ध्यान साधना शिविर-"होली के रंग ओशो के संग"आगामी 19 से 21 मार्च को स्बामी प्रेम कृष्ण (राजेन्द्र जेन) द्धारा नवीन बनाये गये "राजमाया साधना केन्द्र"ककरवाया, मे शिविर का शुभारंभ 18 मार्च को संध्या 6 बजे होगा ओर ओशो संबोधि दिवस 21 मार्च को प्रातः 6 बजे से रात्रि 8.30 बजे तक विभिन्न ध्यान, साधना, नृत्य,प्रवचन के सत्रो मे होगा. रात्रि मे साँस्कृतिक कार्यक्रम भी रखे गये है. उपरोक्त शिविर आवासीय है. संपूर्ण भारत से अनेक ओशो प्रेमी हिस्सेदारी निभाने आ रहे है।
इस शिविर के संचालक देश-विदेश मे प्रख्यात पत्रकार ,लेखक एवं शिविर संचालक स्बामी शशीकाँत सदैव (नई दिल्ली) है.जिन्होंने ओशो पर 34 पुस्तकों का लेखक किया है.डायमंड प्रकाशन की प्रख्यात पत्रिका साधना पथ के संपादक के रुप मे प्रति बर्ष "ओशो की साधना" पर विशेषांक प्रकाशित करते है,
इसी श्रृंखला मे ओशो साहित्य प्रदर्शनी गुरुद्धारा चोराहे पर हिमाचल-सोलन के स्बामी ज्ञान अनुग्रह के निद्रेशन मे लगाई गई है. यह प्रर्दशनी 13 मार्च से 17 मार्च तक संचालित रहेगी. यहा पर ओशो की पुस्तक, सी.डी., पेनड्राइव, चित्र, स्टीगर, पोस्टर, ध्यान वस्त्र उपलब्ध है।
ओशो परिवार के स्बामी राजेंद्र जैन, गोपी कृष्ण अग्रवाल, गोपाल जी स्बर संगम, प्रेम प्रकाश सिलोरिया,जुगल किशोर चोबे, डा.भूपेन्द्र विकल, रवीन्द्र गोयल, रमन अग्रवाल (साँवरिया), ब्रजेश गुप्ता, गोविंद गोयल, गोविंद गुप्ता, अवध नारायण बंसल, प्रमोद जी, महेश झा, राजकुमार विन्दल, नीरज गर्ग, सुधीर सिन्घल, संजय गर्ग,अंकित जेन, मनोज बाबरा, हिद्रेश बडोनिया, आनंद गर्ग, हरिओम अग्रवाल, नरेश गोयल, महेश बसंल, हुकुम चंद, पुष्पेन्द्र अग्रवाल, गणेश धाकड़, अमरीक सिंह, जयवीर, धर्मवीर, आदित्य शर्मा, सुनील शर्मा, लीलू राम, संदीप, राकेश यादव, शिव सिह, सुनील यादव,ओम राज यादव, अभय जेन, जगदीश प्रजापति, राजेश विरमानी, प्रवीण श्रीवास्तव, रमेश गुप्ता, अजय जेन, मा.हरजीत विरमानी, मा.कमलेश, मा.शालू गोस्वामी, मा.प्रिया मीणा, मा.किरण शर्मा, मा.गीता शर्मा, मा.स्नेह दीप सिन्घल,मा.प्रान्शुल शर्मा, मा.हेमलता गोयल, मा.मंजू गुप्ता, मा.मंजू अग्रवाल, मा.मधु अग्रवाल, मा.दीपा गर्ग, स्बामी बिष्णु रावत, दीपक जेन, जीतू सिन्घल, गोविंद गोयल,सुधीर शर्मा, डिम्पल, रवीन्द्र श्रीवास्तव, उम्मेद सिंह झा, राजू यादव, विजय चोकसे, संजय पंडित, प्रमोद श्रीवास्तव, मा.तान्या गोस्वामी, मा.आरती परिहार, हरिओम राठोर इत्यादि 25 वे शिविर को जोर शोर से आयोजित करने की तैयारियों मे जुटे है.
शिविर मे हिस्सेदारी के लिए पंजीयन कराने का समस्त ओशो प्रेमीओ से अनुरोध किया है कि वह, ओशो साहित्य प्रदर्शनी मे संपर्क करें.

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें