शिवपुरी। जिला पंचायत की आज बैठक है जिसमें हंगामा हो सकता था लेकिन बैठक स्थगित हो गई है। कल योगेंद रघुवंशी ने 15 वे वित्त की दो करोड़ राशि से काम न कराने पर सीईओ उमराव मरावी के केबिन में गर्मी ला दी थी। जबकि दिशा की बैठक में जनपद अध्यक्ष पारम रावत ने आरईएस में कामों में गड़बड़ी, बंदर बाट के आरोप जड़े थे। दोनों नेता आज हंगामे के मूड़ में थे। देर रात बैठक स्थगित कर दी गई।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें