Responsive Ad Slot

Latest

latest

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और कोडिंग की ट्रेनिंग अब सभी विद्यार्थियों को सिलेबस के साथ

शुक्रवार, 25 मार्च 2022

/ by Vipin Shukla Mama
सेंट्रल गवर्नमेंट से मिले ₹20 लाख के फंड से बनी रोबोटिक और मशीन लर्निंग लैब
शिवपुरी। विद्यार्थियों को भविष्य की चुनौतियों का सामना करने के लिए कंप्यूटर एजुकेशन पर विशेष ध्यान दिया जाएगा और सभी विद्यार्थियों पर स्मार्ट गैजेट हैं उसका बेहतर उपयोग करना विद्यार्थियों को सिखाया जाएगा। साथ ही विद्यार्थियों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, कोडिंग, मशीन लर्निंग, रोबोटिक्स की ट्रेनिंग भी दी जाएगी। क्लास 1st से 10th तक के सभी विद्यार्थियों को कोडिंग व आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एप इंस्टॉल करवा दिया गया है व उसके पासवर्ड, यूज़र आईडी भी प्रोवाइड किए जा चुके हैं।  रोबोटिक रोबोट की अभिकल्पना, निर्माण और अभिप्रयोग के विज्ञान और तकनीकों को कहते हैं । इस क्षेत्र में कार्य करने के लिए इलेक्ट्रॉनिकी, यांत्रिकी और सॉफ्टवेयर के अलावा कई अन्य क्षेत्रों में व्यवहारिक ज्ञान की आवश्यकता होती है। मशीन लर्निंग एक प्रकार की लर्निंग है जिसमें मशीन खुद अपने आप ही लर्न करती है। यह एक प्रकार का एप्लीकेशन है AI का जो कि सिस्टम को वह एबिलिटी प्रदान करता है।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का अर्थ है बनावटी तरीके से विकसित की गई बौद्धिक क्षमता।
 कोडिंग को प्रोग्रामिंग के रूप में भी जाना जाता है। कंप्यूटर पर हम जो कुछ भी करते हैं वह सारा काम इसी के जरिए किया जाता है। कोडिंग के जरिए कंप्यूटर को बताया जाता है कि उसे क्या करना है। सेंट्रल गवर्नमेंट के ATL प्रोजेक्ट के तहत अटल टिंकरिंग लैब की स्थापना स्कूल में की जा चुकी है जिसमें विद्यार्थियों को रोबोटिक्स, मशीन लर्निंग की बारीकी से जानकारी दी जाएगी । साथ ही कोडिंग व एआई की बढ़ती आवश्यकता को देखते हुए स्कूल मैनेजमेंट द्वारा लर्निंग बिक्स ऐप सभी विद्यार्थियों को उपलब्ध करवाया जा चुका है जिस पर विद्यार्थी कोडिंग अच्छे से सीख पाएंगे। शिक्षा में सुधार लाने ,स्वास्थ्य देखभाल के क्षेत्र में क्षमता बढ़ाने, देश की समग्र आर्थिक उत्पादकता में सुधार के लिए देश  AI तथा मशीन लर्निंग जैसी प्रौद्योगिकियों को स्वीकार करने का समय निकट आ रहा है। यह एक अति महत्वपूर्ण प्रोग्राम है। आने वाले समय में भारत सरकार के द्वारा भी इस बात को विशेष रूप से उठाया जा रहा है।
आज दिन प्रतिदिन प्रतियोगिता बढ़ती जा रही है। रोजगार पाना और उसे सुनिश्चित करना आज के समय में एक कठिन काम है। अतः बदलते परिवेश के साथ स्वयं को ढालना अति आवश्यक है। इस हेतु स्कूल विद्यार्थियों के भविष्य को उज्जवल करने हेतु प्रयासरत हैं।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129