मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पवन जैन ने बताया कि मैदानी अमले को चेतावनी दने के बाद भी एक उप स्वास्थ्य केन्द्र खरई की संविदा ए.एन.एम श्रीमती बबीता नरबरिया द्वारा प्रसूता के परिजनों से प्रसव के बदले रूपए लेने का मामला प्रकाश में आया है जिसका एक विडियो भी बताया जा रहा है। इस मामले को समाचार पत्र एवं विडियो के आधार पर संज्ञान में लेते हुए एएनएम श्रीमती बबीता नरबरिया को विरूद्ध जांच संधारित कर दी है तथा उप स्वास्थ्य केन्द्र खरई से हटाकर उप स्वास्थ्य केन्द्र मथना पर कर दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें