Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका फॉलो: वाह रे भ्रष्टाचार, कलेक्ट्रेट परिसर और जनसुनवाई के बीच मोटी रकम के फेर में लपके गये आदिम जाति कल्याण विभाग के जिला संयोजक आरएस परिहार सहित बाबू बनाम भृत्य अवधेश

मंगलवार, 22 मार्च 2022

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। जिले में बजट का रोना रोने वाले मोटे आसामी यानि अधिकारी टेबिल के नीचे से किस कदर भ्रष्टाचार मचाये हुए हैं यह समय समय पर सामने आता रहा है। जितनी जबर तरीके से जो अधिकारी फकीरी के गाने बजाता मिले समझ लीजिये वही सबसे बड़ा वाला चोर है! जिले में तत्कालीन एडीएम जेडयू शेख क्लर्क रामगोपाल राठौर के साथ 15 हजार की रिस्वत लेते पकड़े जा चुके, 5 साल की सजा हुई। माइनिंग लीज के लिए रिश्वत ली थी। जबकि कई बड़ी मछलियां अब तक घुस लेते पकड़ी जा चुकी हैं। यही वजह है कि शादी के 7 फेरे वाले बंधन की तरह यहां अधिकारी लौट लौट कर तबादला लेकर आ जाते हैं। आज भी हद ही कहेंगे कि कलेक्ट्रेट परिसर यानी कलेक्टर का चेम्बर 50 कदम की दूरी पर ऊपर से जनसुनवाई का दौर और इसी बीच छात्रावास अधीक्षक से 80 हजार की रिस्वत के मामले में लोकायुक्त ने आदिम जाति विभाग के जिला संयोजक आरएस परिहार को बाबू बनाम भृत्य अवधेश के साथ राउंडअप कर डाला। परिहार पहले भी जिले में रह चुके हैं और दुसरी पारी तड़ातड़ खेल रहे हैं। मुँह में गरीबी और कोरोना का रोना ओर दुसरी तरफ लोकायुक्त के अनुसार मोटी रिस्वत परिहार के फकीरी दावे को झुठलाने के लिये काफी है। 
कई ओर मोटे आसामी आ सकते हैं अंटी में!
कलेक्टर कार्यालय के आसपास के कुछ कार्यालयों में भी तगड़ी घोड़ी दौड़ाई जा रही है! सुरा सुंदरी आसपास बिठाकर मलाई बटोरते कुछ सरकारी मुलाजिम अभी और पकड़े जाने बाकी हैं। जिले में अधीक्षक की तरह के कुछ वीर अगर साहस दिखाएंगे तो गुल खिलने में देर नहीं लगेगी। 

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129