शिवपुरी। मध्यप्रदेश शिक्षक संघ के प्रांतीय आव्हान पर मध्यप्रदेश शिक्षक संघ की जिला इकाई शिवपुरी द्वारा आज दिनाँक 11/03/2022 शुक्रवार को मुख्यमंत्री, वित्तमंत्री, शिक्षा मंत्री, सचिव के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। जिसे डिप्टी कलेक्टर अंकुर गुप्ता ने प्राप्त किया। ज्ञापन में लगभग 150 शिक्षक साथियों ने भाग लिया।
राजूबाबू आर्य,सुशील अग्रवाल, अनिल गुप्ता, पंकज भार्गव, अनिल निगम, कौशल गौतम, भूपेंद्र शर्मा,प्रहलाद दास गुप्ता, तारिक मोहम्मद, राधे श्याम वंसल,संजय जैन,राजेश सेन,राजेन्द्र पिपलोदा, राजकुमार सरैंया, नरेश भार्गव, मनोज शर्मा,वीरेंद्र अवस्थी, धर्मेंद्र मंडेलियाके, संतोष शिवहरे, गब्बर जाटव, संजय शिवहरे, पी जैन, कृष्णराम वंसल,दीपेन्द्र शर्मा,अशोक राजे,राम लाल जाटव, श्रीमती ललिता राजपूत, इंदू परासर, अनिता गुप्ता, रिजबाना खान,,किरण जैन,रमा मौर्य, सोन प्रभा तोमर,वीना गोलियां, रागनी गुर्जर,, ज्योति भदौरिया,ऋतू गुप्ता,आदि।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें