शिवपुरी। शासकीय कन्या उ.मा.वि. कोर्ट रोड़ में महिला दिवस के अवसर पर विद्यालय की महिला कर्मचारियों का म.प्र. लघु वेतन कर्मचारी संघ एवं समग्र शिक्षक के संयुक्त पदाधिकारियों द्वारा सम्मान किया गया। इस अवसर पर संगठन के प्रांतीय उपाध्यक्ष अरविन्द कुमार जैन ने संबोधित कहा कि नारी शक्ति हमारे देश में हमेशा पूज्यनीय रही हैं औैर हम उनकी हमेशा से पूजा करते चले आ रहे हैं आज महिला दिवस के अवसर पर मैं मातृ शक्ति को नमन करते हुए उन्हें सम्मानित करते हुए अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं, इस अवसर पर वरिष्ठ साहित्यकार राकेश मिश्रा द्वारा भी कार्यक्रम के अवसर पर महिलाओं आदरभाव के साथ कहा कि जिसे देश में माँ सरस्वती, दुर्गा की पूजा हमेशा होती चली आ रही हैं, आज माँ सरस्वती के मंदिर शासकीय कन्या उ० मा० वि० कोर्ट रोड की महिला स्टाफ जिनमें श्रीमती नीलम श्रीवास्तव, श्रीमती उमा श्रीवास्तव का सम्मान करने का अवसर मिला हैं, यह बहुत बड़ी खुशी का अवसर हैं। इस अवसर पर महेश भटनागर लेखा अधिकारी, अशोक आदि कर्मचारी संघ के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें