शिवपुरी। विश्व महिला दिवस के अवसर पर जेसीआई शिवपुरी डायनेमिक द्वारा आज दिनांक 8 मार्च को एक साथ कई कार्यक्रम आयोजित किये गये। सबसे पहले रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें जेसीआई और बाहर की महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर रक्तदान में हिस्सा लिया। उन महिलाओं द्वारा 21 यूनिट रक्तदान किया गया। डायनेमिक द्वारा हॉस्पिटल के नर्सिंग स्टाफ एवं महिला सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। और आज 8 मार्च को जिला अस्पताल में जन्म लेने वाली बच्चियों एवं उनकी माताओं को सम्मानित किया गया। और एक 15 वर्षीय बालिका जिसका नाम दीपा है। जो नेत्रहीन है। मैं गंभीर रूप से बीमार है जिसकी वजह से आज उसका ऑपरेशन हुआ है उस बालिका का भी जेसीआई शिवपुरी डायनेमिक की तरफ से सम्मान किया गया। एवं सहयोग के साथ उसके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डिप्टी कलेक्टर शिवांगी अग्रवाल रही। जिन्होंने महिलाओं के इस कार्य को सराहा और उन्हें महिला दिवस की बधाइयां दी। इस कार्यक्रम में अध्यक्ष किरण उप्पल, सचिव अनु मित्तल, फाउंडर प्रेसिडेंट डॉक्टर सुषमा पांडे, आईपीपी शशि शर्मा, उपाध्यक्ष पिंकी गोस्वामी एवं साधना शर्मा, डायरेक्टर नम्रता गौतम, मीना दुबे, नीड ब्लड कॉल सुनीता सिंह भदोरिया, मीडिया प्रभारी मोनिका सचदेवा, कविता अरोरा, शैलजा शर्मा, अंशु शर्मा, सरोज कौशल, स्वाति गिल, अंजली शर्मा, मंजू शाक्य, सीमा वर्मा, निशा पालीवाल, नीलम व्यास सभी सदस्य उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें