शिवपुरी। पुलिस ने नशीला पदार्थ खिलाकर धोखाधडी से ट्रैक्टर, कटर व मोटरसाईकल चोरी करने वाली गैंग का खुलासा कर दिया है। भिंड के आरोपियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया गया था। दिनांक 26.2.22 को आवेदक रीगन खां पुत्र समसू खां नि. ग्राम नगला धनसिंह जिला अलवर राजस्थान द्वारा एक आवेदन पत्र एफ.आई.आर. हेतु आकर प्रस्तुत किया जिसमें आवेदक के एक ट्रेक्टर फार्मट्रेक-60 नीले रंग का , मय कटर तथा एक मोटर सायकिल सीडी डिलक्स क्रमांक RJ02BN1897 तथा एक मोबाइल वीवो कंपनी का अज्ञात व्यक्तियों द्वारा धोखाधडी करके ले जाने वावत् रिपोर्ट किया। जिस पर से थाना देहात पर अपराध क्र 59/22 धारा 420 भादवि का पंजीबद्द किया गया।
विवेचना के दौरान श्रीमान पुलिस अधीक्षक राजेश चन्देल, अति पुलिस अधीक्षक प्रवीण भूरिया, एसडीओपी अनुभाग शिवपुरी अजय भार्गव के मार्गनिर्देशन में टीम गठित की गई जिसमे निरीक्षक विकास यादव द्वारा अपनी टीम के साथ घटना स्थल का बारीकी से मौका मुयाना किया गया व आसपास होटल ढाबों पर सुराग लगाते हुए सायबर सैल शिवपुरी की मदद से फरियादी रीगन के मोबाईल की काल डिटेल के आधार पर जानकारी ली गई जिससे संदेही रामू गुर्जर की तलाश की गई संदेह के आधार पर दिनांक 9.3.22 को रामू गुर्जर को गिरफ्तार कर पुछताछ की गई तो आरोपी द्वारा उक्त एक ट्रेक्टर फार्मट्रेक-60 नीले रंग का , मय कटर तथा एक मोटर सायकिल सीडी डिलक्स क्रमांक RJ02BN1897 तथा एक मोबाइल वीवो कंपनी का अपने साथी बलवीर गुर्जर निवासी कुँअरपुर थाना गोहद जिला भिंड, मोहर सिंह जाटव निवासी गोहद चौराहा जिला भिंड के साथ मिलकर दिनांक 26.2.22 को फरियादी व उसके साथी नादिर खान धोखे से उक्त टेक्टर व कटर , फसल कटाई कराने के बहाने ले जाकर रास्ते में खाने में नशीली दवाई मिला कर खिलाने पर फरियादी व उसके साथी नादिर के सो जाने पर फरियादी का एक ट्रेक्टर फार्मट्रेक-60 नीले रंग, मय कटर तथा एक मोटर सायकिल सीडी डिलक्स क्रमांक RJ02BN1897 तथा एक मोबाइल वीवो कंपनी चोरी कर ले जाना स्वीकार किया। आरोपी रामू गुर्जर के कब्जे से अपराध सदर में प्रयुक्त मोटरसाईकल टीवीएस स्टार सीटी व आरोपी का मोबाईल जब्त किया गया एंव आरोपी रामू गुर्जर की निशानदेही में ट्रेक्टर फार्मट्रेक 60 नीले रंग का जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर RJ02RE3045 जिसका चैचिस नंबर T2179294 व इंजन नंबर E2182153 हैं आरोपी बलवीर गुर्जर निवासी कुंअरपुर गोहद भिंड के घर से जब्त किया गया एंव आरोपी रामू गुर्जर की निशानदेही में फरियादी की मोटरसाईकल सीडी डिलक्स क्रमांक RJ02BN1897 कोटा झांसी रोड के जंगल से जब्त की गई आरोपी बलबीर गुर्जर व आरोपी मोहर सिंह जाटव की तलाश की जा रही है। फरार आऱोपी मोहर सिह पर ग्वालियर भिण्ड, मुरैना में करीब 10 गंम्भीर अपराध पंजीवद्ध है।
उक्त कार्य में निरीक्षक विकास यादव, सउनि बी एस जादौन, सउनि विनोद गुर्जर , प्र आ 570 विनय सिंह , प्र आ 808 अजय शर्मा,प्र.आऱ.86 भगवत चतुर्वेदी,प्र.आऱ.180 ह्रदेश पारासर, आर 997 सुमित सेंगर , आर 374 गजेन्द्र सिंह , आर 419 देवेन्द्र धाकड ,आर.511 बदन सिह धाकड,आर.708 रणवीर शर्मा प्र आ चालक सुशील जाट, आर चालक शरद यादव , सायबर सैल टीम प्र आ देवेन्द्र सैन आर जलज रावत की सराहनीय भूमिका रही है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें