शिवपुरी। ज़िला हॉकी एसोसिएशन शिवपुरी की सोनम राणा का हाॅकी मध्यप्रदेश की जूनियर महिला नेशनल टीम में हुआ है। जिला हॉकी एसोसिएशन के सचिव श्री वकार रोहिला ने बताया कि हाॅकी मध्यप्रदेश की टीम दिनाँक 23 मार्च से दिनाँक 3 अप्रेल तक काकीनाडा आंध्र प्रदेश में आयोजित हाॅकी इंडिया की 12 वी जूनियर महिला हाॅकी चैम्पियनशिप में भाग लेगी। म प्र टीम में सोनम राणा शिवपुरी ज़िले से एकमात्र महिला खिलाड़ी है। हाॅकी मध्यप्रदेश टीम की घोषणा हाॅकी मध्यप्रदेश के महासचिव श्री लोक बहादुर सिंह जी ने जबलपुर में की। सोनम राणा ग्वालियर महिला एकेडमी में हाॅकी कोच परमजीत सिंह जी से प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है। सोनम राणा के चयन पर ज़िला हाॅकी एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री साहब सिंह कुशवाह, एसोसिएशन के उपाध्यक्ष श्री अजय सांखला, ज़िला खेल अधिकारी डॉ केके खरे, कोषाध्यक्ष श्री संजीव पाण्डे, सह सचिव श्री उबेर आदिल, श्री नीलेश शर्मा आदि ने हर्ष व्यक्ति करते हुए बधाई दी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें