शाल, श्री फल फूलों के हारो से किया अभूतपूर्व स्वागत सम्मान
शिवपुरी। चौरासी क्षैत्र महिला सभा अध्यक्ष श्रीमती ज्योति अनिल डेगरे और उनकी टीम का करैरा के प्रतिष्ठित व्यवसायी, राजनेता श्री नारायण गेडा, पूर्व जनपद अध्यक्ष करैरा ने अपने निज नवीन भवन पर परिवार सहित अभूतपूर्व स्वागत, अभिनंदन कर शाल श्री फल ,फूलों के हारो से सम्मान किया गेडा परिवार ने महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री के के कठैल, महामंत्री श्री आलोक टिकरिया का भी सम्मान किया, इस अवसर पर गेडा परिवार से रजनी राजेन्द्र गेडा, कार्यकारी अध्यक्षचौरासी क्षै.त्र महिला मण्डल, मनीषा नौगरैया निवर्तमान महिला मण्डल अध्यक्ष करैरा,भाजपा नेता अरविंद बेडर ,सुरेश बंधु कार्यकारीअध्यक्ष महासभा, सहित इष्ट जन सामिल रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें