शिवपुरी। विद्या भारती मध्य भारत प्रांत द्वारा मार्गदर्शीत ग्राम भारती शिक्षा समिति शिवपुरी की प्रबन्ध समिति की बैठक ग्राम भारती कार्यालय सरस्वती शिशु मन्दिर अस्पताल चौराहे पर प्रबंध
समिति सदस्यों के आथित्य में सम्पन्न हुई ।जिसमे गत बैठक की समिक्षा की गई निर्माणाधीन भवन पर चर्चा की साथ जिला समिति सदस्यों ने अपने अपने प्रभार वाले विद्यालयों की जानकारी एवं समिति प्रवास की जानकारी के साथ वर्तमान जिला कार्यालय पुर्ननिर्माण पर विचार किया संगठन की योजना व विद्या भारती का लक्ष्य और उद्देश्य को शिक्षा के माध्यम से युवा पीढ़ी के निर्माण मे समिति सक्रिय रूप अपना योगदान मे अग्रसर है हमारे विद्यालय संसाधन युक्त होकर आर्दश विद्यालय बने यही हम सबको प्रयास करना है इस अवसर पर विभाग प्रमुख गोपाल जी सोनी,सदस्य गण मनोज सोनी,अंगदसिह जी तोमर ,जिला प्रमुख गोपाल शर्मा ,विजय जी शर्मा प्रदेश कार्य समिति सदस्य मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी उपस्थित रहे कार्यक्रम मे शामिल आचार्य गणो को समिति सदस्यों द्वारा तिलक लगाकर, बस्त्रो से सम्मानकिया।अंत मे सबका सामुहिक सहभोज हुआ।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें