शिवपुरी। नगर की ज्वलंत समस्याओं और जनहित की समस्याओं को लेकर अक्सर मुखर रहने वाले समाजसेवी अभिनंदन जैन ने एसडीएम गणेश जायसवाल पर उन्ही के ऑफिस के कमरे में बन्द कर जोरदार मारपीट करने का आरोप लगाया है। मारपीट के बाद कराहते हुए जैन कोतवाली पहुंचे एक आवेदन देकर एसडीएम पर केस दर्ज करने कहा। बताया कि एसडीएम ही नहीं बल्कि अन्य कर्मचारियों ने भी उसके साथ मारपीट की। पुलिस ने जैन को मेडिकल के लिये भिजवाया जहां हालत बिगड़ने पर उन्हें मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया गया। इस घटना से नगर में सनसनी फैल गई है। क्योंकि जैन अक्सर जिला प्रशासन के आला अधिकारियों और राजनेताओं को राडार पर लेकर जनहित के विषय उठाते हैं और आजकल के जमाने मे यह पाप की श्रेणी में आता है। जैन एक बार पहले भी पूर्व कलेक्टर से टकराकर खुद पर केस दर्ज करवा चुके हैं। उन्हें फेसबुक लाइव से नगर में पॉपुलैरिटी मिली है यही वजह है कि आज के कांड के बाद वे सुर्खियों में आ गए हैं।
यह गोरे काबिल
एक प्लॉट को लेकर विवाद की यह स्थिति बनी, वास्तव में उसे गलत तरीके से राजस्व दस्तावेज में रिहायशी भवन दर्ज कर लिया गया था। यह प्लॉट
सोशल वर्कर अभिनंदन जैन के साढ़ू मंत्र जैन का है, जो अभी भी भूखंड ही है, लेकिन राजस्व विभाग ने उसे दस्तावेजों में रिहायशी दर्ज कर लिया। राजस्व रिकार्ड की इस गलती को सुधरवाने के लिए मंत्र जैन काफी समय से चक्कर लगा रहे थे, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हुई तो मंगलवार को अभिनंदन अपने साथ मंत्र जैन को लेकर एसडीएम ऑफिस पहुंचे। बकौल अभिनंदन, एसडीएम गणेश जायसवाल ने उनकी बात सुनने की बजाय दुत्कार कर भगाने का प्रयास किया और जब आपत्ति दर्ज कराई तो एसडीएम ने मारपीट कर दी तथा उसे कर्मचारियों की मदद से एक कक्ष में बंद करा दिया। इस कक्ष में अभिनंदन को आधा घंटे तक बंद करने के साथ ही उसका मोबाइल छीन लिया गया, जिससे वह अपनी मदद के लिए किसी को बुला न सके। एसडीएम के कक्ष में जो कुछ भी हुआ, उसकी ऑडियो रिकॉर्डिंग भी है। उधर अभिनंदन द्वारा कोतवाली में शिकायत दर्ज कराने के बाद मेडिकल होने की सूचना जैसे ही एसडीएम तक पहुंची तो कुछ ही देर में एसडीएम ऑफिस का दलित भृत्य प्रदीप जाटव भी एक आवेदन कोतवाली में दे गया। जैन के विरुद्ध सरकारी काम में बाधा डालने की शिकायत थाने पर की गई है।
इधर एसडीएम गणेश जायसवाल ने कहा कि प्लॉट का मामला उनके पक्ष में ही हो गया था, लेकिन वे मेरे साथ ऑफिस में अभद्रता कर रहे थे।
रोते हुए बोले जैन
जैन ने बताया कि एक प्लॉट की जांच कराने की अर्जी लेकर एसडीएम के पास पहुंचा था। एसडीएम ने मेरी बात अनसुनी कर दी। मैंने फिर निवेदन किया तो मुझ पर चिल्लाने लगे और अपने ऑफिस के कर्मचारियों को बुला लिया। इसके बाद केबिन बंद कर मेरे साथ मारपीट की। खुद एसडीएम ने मुझे थप्पड़ मारा, अब मुझे ठीक से सुनाई भी नहीं दे रहा है। उन्होंने 2.40 से 3.20 बजे तक मारपीट करते रहे। इसके बाद चैंबर के बहार फेंक दिया।
यह बोले टीआई
अभिनंदन जैन ने थाने में शिकायती आवेदन दिया है। जैन का मेडिकल कराया गया है। उसकी शिकायत पर जांच की जा रही है। इधर, एसडीएम कार्यालय से भी शासकीय कार्य में बाधा डालने का अभिनंदन जैन के विरुद्ध सिटी कोतवाली थाने में दर्ज कराया गया है, जांच के बाद कार्यवाही की जाएगी।
सुनील खेमरिया, टीआई कोतवाली शिवपुरी

गजब हो गया
जवाब देंहटाएं