शिवपुरी/श्योपुर। शिवपुरी निवासी श्योपुर जेलर विजय सिंह मोर्य का बेटा हिमांशु मोर्य आखिर स्वदेश लौट आया। यूक्रेन वार के बाद संकट में आये हजारों भारतीय युवाओं के बीच डॉक्टर की पढ़ाई कर रहा हिमांशु भी फस गया था। पीएम नरेंद्र मोदी एवम केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आदि इन युवाओं को भारत लाने में जुटे हुए थे। आखिर हिमांशु की सकुशल वापसी दिल्ली होते हुए हो गई है। हिमांशु ने देश वासियों से कहा कि जाम मुश्किल में फस गई थी। हौंसले के सिवाय कोई सहारा नहीं था। ऐसे में किसी तरह वीडियो संदेश भेजकर मदद की गुहार लगाई। अंततः सभी की दुआओं से मेरी घर वापसी सम्भव हो सकी। मेरे साथ मेरे दोस्त भी घर लौटे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें