शिवपुरी। शहर की प्रतिभाओं के द्वारा स्टेट लेवल पर भी शिवपुरी का नाम रोशन किया जा रहा है। ऐसी कड़ी में शिवपुरी की तानिया सईद ने भोपाल में हुए फैशन कम्पटीशन मिस्टर, मिस इकॉनिक पर्सनालिटी में प्रदेश की 50 फाइनलिस्ट में सर्बश्रेठ प्रदर्शन कर विजेता बनी ।
भोपाल के एल एन सी टी यूनिवर्सिटी कैम्पस में आयोजित हुए फैशन आयोजन में शिवपुरी की तानिया सईद ने भी मध्यप्रदेश की 50 प्रतिभागियों में चयनित होने के उपरांत अपने बेहतरीन प्रर्दशन के द्वारा विजेता की ट्रॉफी अपने नाम कर शिवपुरी को गौरवान्वित किया है। परिवार के सभी लोगो के साथ ही रिस्तेदारों की बधाइयों का तांता लगा हुआ है। इससे पहले भी तानिया एस एफ आई (शिवपुरी फैशन आइकॉन 21) फैशन इवेंट में विजेता बन चुकी है और मिस शिवपुरी भी रह चुकी है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें