शिवपुरी। जिले की अग्रणी नालंदा एकेडमी के तीन विद्यार्थियों का चयन शासकीय मेडिकल कालेज शिवपुरी में हो गया है। शिवपुरी में प्रतियोगी परीक्षाओ में विद्यार्थियों कीसफलता का पर्याय बने नालंदा संस्थान ने एक बार पुनः अपना परचम लहराया है। इसी क्रम में नालंदा एकेडमी के तीन विद्यार्थियों का चयन शासकीय मेडिकल कालेज के विभिन्न पदों के लिए हुआ है। नालंदा संस्था के निदेशक अक्षत बंसल ने बताया कि छात्र शुभम जैन (स्टेनोग्राफर), रघुराज धाकड़ (कोडिंग क्लर्क) एवम अमन शर्मा (डाक्यूमेंटेशन लिस्ट) के पदों पर चयनित हुए हैं। इस खुशी के अवसर पर आज संस्थान में इन तीनों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। संचालक अक्षत बंसल ने उनके उज्ज्वल भविष्य के लिये शुभकामनाएं प्रेषित की।
यह बोले होनहार
अपने धन्यवाद भाषण में इन छात्रों ने कहा कि नालंदा संस्थान में मेहनत, लगन और ईमानदारी से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जाती है। हमें भी यह सौभाग्य मिला और जो टिप्स हमें दिये उनसे सतत प्रयास द्वारा ही आज हमने ये मुकाम हासिल किया है। एक सामान्य छात्र के रूप में नालंदा संस्थान में पढ़ना शुरू कर अपने सपनो को पूर्ण करने का यह सफर हम लोगो के जीवन में गौरव का क्षण है। हम नालंदा अकादमी के निदेशक अक्षत बंसल जी का ह्रदय से धन्यवाद करते हैं।
निदेशक बंसल ने कहा
इस सम्मान समारोह में संस्थान के निदेशक श्री अक्षत बंसल ने कहा की नियोजित अध्ययन, कड़ी मेहनत और आंतरिक प्रेरणा के साथ सकारात्मक दृष्टिकोण सफलता की कुंजी है। ये चयनित छात्र इसी युक्ति का जीवंत उदाहरण हैं। इस अवसर पर संस्थान के अन्य शिक्षकगण श्री प्रदीप रावत , सुनील सोले व संस्था के स्टाफ शिशुपाल सर व त्यागी जी भी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें