शिवपुरी। शिवपुरी झाँसी फोरलेन पर एक बाइक सवार को बचाने के फेर में ट्रक पलट गया। हालांकि बाइक चपेट में आ गई थी जिससे बाइक सवार घायल हो गया। घटना शिवपुरी से झांसी लिंक पॉइंट की है जब अचानक बाइक सवार सामने आ गया और ट्रक से टकराया तो बाइक
सवार छिटककर दूर जा गिरा और घायल हो गया जबकि ट्रक भी पलट गया। ट्रक में पीवीसी भरी हुई थी। घटना के बाद जैम लग गया था।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें