शिवपुरी। बाल शिक्षा निकेतन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (छिब्बर स्कूल) में विद्यालय की संचालिका श्रीमती बिंदु छिब्बर के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय सेवा योजना का इकाई शिविर दिनांक 19 मार्च 2022 से 25 मार्च 2022 तक संचालितकिया गया। इसके औपचारिक समापन समारोह में मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी श्री संजय श्रीवास्तव एवं कार्यक्रम अध्यक्षता के रूप में जिले की राष्ट्रीय सेवा योजना के संघटक प्रोफेसर एस एस खंडेलवाल उपस्थित रहे। अतिथि स्वागत एवं कार्यक्रम उदघाटन पश्चात् स्वयंसेवकों द्वारा नुक्कड़ नाटक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए । शिविर संचालक एवं कार्यक्रम अधिकारी श्री दिनेश पाल द्वारा शिविर का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया तत्पश्चात मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में शिविर के महत्व को समझाते हुए समाज सेवा और राष्ट्र सेवा की भावना जागृत करने का माध्यम बताया और कहा कि इंसान को जीवन में प्रैक्टिकल होना चाहिए। कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रोफेसर श्री एस एस खंडेलवाल ने अपने उद्बोधन में शिविर दिनचर्या को अपनाने से जीवन सरल , सहज , आत्मनिर्भर , नेतृत्व क्षमता का विकास एवं जीवन में आने वाली चुनौतियां का सामना और अपने उद्देश्य को प्राप्त करने में सहायक होते हैं। शिविर में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिस के विजेताओं को अतिथियों के द्वारा पुरस्कृत किया गया। अंत में संस्था प्राचार्य एवं शिविर संघटक श्री पवन उपाध्याय द्वारा आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में इसी प्रकार का सहयोग मिलता रहेगा । संस्था प्रशासनिक समन्वयक श्रीमती कामिनी सक्सेना, प्रधानाध्यापिका श्रीमती विजया कुशवाह , व्यवस्थापक श्री हितेश श्रीवास्तव राष्ट्रपति पदक विजेता श्री सौरभ भार्गव एवं शिविर कमांडर प्रद्युम्न गोस्वामी एवं समस्त विद्यालय परिवार को कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु संस्था संचालिका महोदया और प्राचार्य द्वारा शुभकामनाएं दीं । शिविर के अंतिम दिवस में कोविड-19 टीकाकरण अभियान को सफल बनाने हेतु शक्ति पुरम और विवेकानंद कॉलोनी में जागरूकता रैली निकाली गई तथा विद्यालय में टीकाकरण कैंप का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के अंत में शिविर में उपस्थित सभी स्वयंसेवक , अतिथियों एवं समस्त स्टाफ के द्वारा राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें