शिवपुरी। नगर की राघवेंद्र नगर कॉलोनी में इन दिनों थिंक गैस घर घर गैस पहुंचाने के लिए लाइन बिछाई जा रही है, यह तो अच्छी खबर है कि घरों में अब लाइन के माध्यम से गैस पहुंचेगी। बड़े शहरों की तर्ज पर शिवपुरी में यह काम हो रहा है लेकिन लाइन बिछाने के दौरान लोगों की परेशानी भी बढ़ गई है। थिंक गैस के जो कर्मचारी और ठेकेदार लाइन बिछा रहे हैं वे लोगों के नल कनेक्शन भी तोड़ रहे हैं और उन्हें जोड़ नहीं रहे। पॉश कॉलोनी में शुमार राघवेंद्र नगर में कई नल कनेक्शन लाइन बिछाने के दौरान टूट गए, नतीजे में पानी की सप्लाई बाधित हो गई और लीकेज हुआ जिसके नतीजे में चलते चलते वाहन फंस रहे हैं और उनके पहिए गड्ढों में समा रहे हैं। राघवेंद्र नगर के लोगों ने कई बार इस संबंध में कंपनी के अधिकारियों को अवगत कराया लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया गया है। राघवेंद्र नगर स्थित गुप्ता टाइल्स के संचालक अमित गुप्ता ने बताया कि थिंक गैस कंपनी की लाइन बिछाने के दौरान कई लोगों के कनेक्शन टूट गए हैं लेकिन उन्हें जोड़ा नहीं जा रहा है। जब इस संबंध में है कंपनी के लोगों से और काम कर रहे हैं ठेकेदार से कहते हैं तो वह सुनते नहीं है नतीजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है।
यह बोले प्रोजेक्ट इंचार्ज
थिंक गेस की लाइन बिछाते समय जो नल कनेक्शन टूट गए थे। होली की बजह से मजदूर थे आज जिनके कन्सेसन कटे उनसे बात हुई है कल जुड़वा देंगे।
चंदन कुमार, प्रोजेक्ट इंचार्ज, थिंक गेस शिवपुरी

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें