Responsive Ad Slot

Latest

latest

कलेक्टर अक्षय ने एसपी के साथ किया बीआरसीसी कार्यालय में पौधारोपण

मंगलवार, 1 मार्च 2022

/ by Vipin Shukla Mama
साँसे हो रही कम आओ पेड़ लगाए हम: कलेक्टर शिवपुरी अक्षय कुमार सिंह
शिवपुरी में पोधारोपण महा अभियान की भव्य शुरुआत 
शिवपुरी। मध्यप्रदेश शासन के पौधारोपण महा अभियान के अंतर्गत बीआरसीसी कार्यालय माधव चौक में मंगलवार को पोधारोपण कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस क्रम मे कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल द्वारा कदम के पेड़ लगाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। कलेक्टर के मार्गदर्शन मे संचालित पोधारोपण महाअभियान मे शिवपुरी विकास खंड मे 7000 से अधिक पोधों का रोपण किया जा चुका है, इसी क्रम मे आज मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत उमराव सिंह मरावी द्वारा अशोक का पेड़ लगाकर कार्यक्रम प्रारंभ किया साथ ही एडीएम शिवपुरी उमेश शुक्ला द्वारा भी पोधा रोपण किया गया , जिला परियोजना समन्वयक एवं  डिप्टी कलेक्टर शिवांगी अग्रवाल के द्वारा भी माधव चौक पर पोधा रोपण किया गया ,बीआरसीसी अंगद सिंह तोमर द्वारा बताया गया कि वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन एवं निर्देशन मे अंकुर अभियान के तहत अभी तक 7000 से अधिक पोधों का रोपण सम्पूर्ण विकास खंड के 11 जन शिक्षा केंद्र मे किया जा चुका है , तथा 1 से 5 मार्च 2022 तक जो महा अभियान चलाया जा रहा है उसमे लक्ष्य के अनुरूप ओर अधिक पोधों का रोपण होगा, इस हेतु समस्त जन शिक्षकों को जन शिक्षा केंद्र बार जबाबदेही दी गई है, पूर्व मे भी बीआरसीसी कार्यालय द्वारा 2000 पोधों का वितरण किया गया था , वर्तमान मे L&T के सहयोग से 1200 पोधे प्राप्त कर प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओ को वितरित किए गए , इसके साथ साथ सहजने के बीज भी वितरित किए गए, विकासखंड शिक्षा अधिकारी मनोज निगम द्वारा सभी से अपील की गई है कि आप सभी जीतने भी नए पोधे लगाए  उनको अंकुर कार्यक्रम के “वायु दूत एप” पर अपलोड किया जाए, इसके अतिरिक्त इस हेतु दिनांक 1 मार्च से 5 मार्च 2022 के मध्य विशेष रूप से स्थापित मिस काल सेवा नंबर 0755-2706666 पर मिस काल देकर सूचना दे सकते है , पोधा जीवन के लिए बहुत जरूरी है इस लिए आप सभी से अपील की जाती है कि आपके परिवार के सहित पोधे लगाना सुनिश्चित करें । “साँसे हो रही कम आओ पेड़ लगाए हम”
कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु समस्त बीएसी, जन शिक्षकों द्वारा अभूतपूर्व प्रयास किए जा रहे है एवं प्रचार, प्रसार के माध्यम से अधिक से अधिक पोधे लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129