जानकी सेना का दो दिवसीय होली मिलन समारोह पूर्वक धूमधाम से संपन्न
शिवपुरी। जानकी सेना संगठन का अखिल भारतीय का दो दिवसीय होली मिलन समारोह 18 मार्च और 19 मार्च को धूमधाम से संपन्न हुआ। 18 मार्च को सुबह 9:00 बजे से जानकी सेना संगठन के सैकड़ों सदस्यों ने सहर्ष भाव से उपस्थिति दर्ज कराते हुए नाच गाकर होली मिलन समारोह को उत्सव पूर्ण तरीके से मनाया। सर्कुलर रोड स्थित राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रम सिंह रावत के निवास वीआर भवन पर ढोल नगाड़ा और रंग अबीर गुलाल के साथ हर्बल होली मनाई गई। वहीं दूसरी ओर 410 वा सुंदरकांड और फूलों द्वारा होली महोत्सव का कार्यक्रम डॉक्टर देवेंद्र पांडे के निवास पटेल नगर में जोशीले अंदाज में संपन्न हुआ। जहां पर शाम 4:00 बजे सेसुंदरकांड प्रारंभ हुआ और सुंदरकांड पाठ के बाद जोरदार फूलों की बरसात की गई और फूलों की होली में जानकी सेना संगठन के सभी सदस्य सराबोर दिखाई दिए जानकी सेना संगठन के दोनों आयोजनों में महिला सदस्यों ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया और नाच गाकर होली महोत्सव को सेलिब्रेट किया। उल्लेखनीय है कि जानकी सेना संगठन अखिल भारतीय द्वारा सभी तरह के त्योहारों को पूरे उत्साह और उमंग के साथ मनाया जाता है जिसका उद्देश्य संगठन सदस्यों में आपसी प्रेम और भाईचारा बनाए रखने का प्रयास रहता है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें