शिवपुरी। जिले में कुछ अधिकारियों को कलेक्टर अक्षय सिंह से प्रेरणा लेनी चाहिये। किस तरह खास होकर भी आम इंसान की तरह लोगों के बीच रहा जाता है। जिससे फीड बैक, इधर उधर
की और कभी कभी काम की बातें भी हाथ लग जाती हैं। सौभाग्य है कि जिले के कलेक्टर अक्षय और एसपी राजेश चन्देल एक जैसे ही हैं। जबकि जिले के कुछ अधिकारियों को फोन तक उठाने में शर्म आती है। खैर बात आज कुछ देर पहले की है जब कलेक्टर अक्षय सिंह माधव चोंक से निकल रहे थे। तभी अचानक उन्होंने अपनी कार रुकवाई और विष्णु बंसल चाय वालों के यहां जा पहुंचे। यहां मोनू बंसल और उनके भाई सोनू बंसल भी मौजूद थे। कलेक्टर ने विष्णु जी से कहा चाय पिलवाईये कुछ देर चाय की चुस्की लेने के बाद कलेक्टर वहां से रवाना हुए। उनकी इस दरियादिली की लोग देर तक प्रशंसा करते दिखे। बता दें कि विष्णु बंसल ग्रह मंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा के बेहद करीबी हैं। जब भी डॉक्टर मिश्रा शिवपुरी आते हैं अपने दोस्त की चाय पीना नहीं भूलते।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें