Responsive Ad Slot

Latest

latest

अखिल भारतीय साहित्य परिषद का जिला साहित्यकार सम्मेलन सम्पन्न

सोमवार, 14 मार्च 2022

/ by Vipin Shukla Mama
अमृत महोत्सव वर्ष में युवा लेखकों को जोड़ना लक्ष्य: आशुतोष
शिवपुरी। सम्पूर्ण मध्य भारत प्रान्त में हर जिला केंद्र पर आयोजित होने वाले जिला साहित्यकार सम्मेलन के क्रम में शिवपुरी में भी रविवार को सरस्वती शिशु मंदिर में उक्त सम्मेलन तीन सत्रों में आयोजित किया गया।
प्रथम उद्घाटन सत्र माँ शारदे के चित्र के आगे दीप प्रज्वलन के साथ हुआ,प्रथम सत्र में मुख्य वक्ता मुरैना से आये साहित्य परिषद के संभागीय महामंत्री सुधीर आचार्य रहे,जिन्होंने साहित्य का प्रदेय विषय पर विचार प्रकट किए।इस सत्र मेंपुरुषोत्तम गौतम,प्रो लखन लाल खरे पूर्व प्राचार्य,बी के ग़ोयल कोलारस,जिलाध्यक्ष प्रदीप अवस्थी,व संभागीय उपाध्यक्ष डॉ योगेंद शुक्ला मंचासीन रहे,स्वागत उदबोधन जिलाध्यक्ष प्रदीप अवस्थी,संचालन जिला उपाध्यक्ष घनश्याम शर्मा बदरवास तो आभार राकेश मिश्रा रंजन ने किया।साहित्य का प्रदेय विषय पर विचार रखते हुए सुधीर आचार्य मुरैना ने कहा कि बाबा तुलसी हो या कबीर सभी की वाणी भारतीय जीवन दर्शन के मूल को प्रकट करती है,व्यक्ति के जीवन को उन्नत व श्रेष्ठ बनाने की दिशा में ले जाती है,जीवन को पूर्ण बनाती है यही तो साहित्य का प्रदेय है।
दूसरे सत्र में अखिल भारतीय साहित्य परिषद के प्रांतीय महामंत्री आशुतोष शर्मा मुख्य वक्ता के नाते मंच पर रहे,उनके साथ मंच पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विभाग कार्यवाह राजेश भार्गव,  मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक के बी वर्मा,राजकुमार श्रीवास्तव कोलारस,गोविंद अनुज,
दूसरे सत्र में मंच पर सतीश श्रीवास्तव, घनश्याम योगी करेरा सुरेश दुबे मंचासीन रहे।
इस सत्र का संचालन हेमलता चौधरी तो आभार ज्ञापित सलीम बादल ने किया।मुख्य वक्ता के रूप में हमारा संगठन विस्तार और आगामी कार्य योजना पर बोलते हुए प्रान्त महामंत्री आशुतोष शर्मा ने कहा कि अमृत महोत्सव वर्ष में युवा रचनाकारों को खोजना और उन्हें राष्ट्रीय विषयो से जोड़ना ये कार्य हमे करना है,औपनिवेशिक मानसिकता के उच्चाटन विषय पर हर तहसील केंद्र पर गोष्ठी व हर जगह शसक्त वैचारिक रूप से समृद्ध युवाओं की टोली हमे तहसील केंद्र पर बनानी है,हमे अपनी लाइन लंबी बनानी है,दुसरो की चिंता नही करना है,हमे पवित्र मन से पवित्र कार्य करना है।
तृतीय सत्र कवि सम्मेलन के रूप में आयोजित किया गया,जिसमे उर्दू अकादमी के जिला समन्वयक सुकून शिवपुरी, मेडीकल कॉलेज के अधीक्षक के बी वर्मा,धैर्यवर्धन शर्मा,हेमलता चौधरी, राम पंडित,रामकृष्ण मोर्य, आशीष पटेरिया  जयपाल जाट मंचासीन रहे,कवि सम्मेलन का संचालन विकास शुक्ल प्रचण्ड तो आभार ज्ञापित जिला महामंत्री आर एल ओझा ने किया।इस सत्र में 40 से अधिक युवा रचनाकारो ने वरिष्ठ कवियों के साथ कविता पाठ किया,सम्मेलन में शिवपुरी जिले की हर तहसील केंद्र से साहित्यकार उपस्थित रहे,व संगठन के विस्तार मंत्र को लेकर गए।कार्यक्रम पश्चात सभी का सह भोज हुआ।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129