बेस्ट ब्यूटीशियन ब्राइड खुशी दुबे,
नैंसी राठौर बेस्ट ब्यूटिशियन बनी
शिवपुरी। ओमकार इवेंट शिवपुरी के बैनरतले नगर के मातोश्री गार्डन में रविवार को ब्राइडल ब्यूटी शो का बेहतरीन आयोजन हुआ। कार्यक्रम में अनेक प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया। जिन्हें स्पेशल जज खुशी खान डायरेक्टर रेडिएंट कॉलेज एवम मोना ढींगरा मिरेकल ब्यूटी सैलून एंड क्लिनिक, ब्यूटीशियन सनोवर खान ने विभिन्न केटेगरी में विजेता घोषित किया। इस दौरान बेस्ट ब्यूटीशियन ब्राइड खुशी दुबे को चुना गया जबकि नैंसी राठौर बेस्ट ब्यूटिशियन बनीं। कार्यक्रम की विशेष अतिथि सीमा शिवहरे महिला मोर्चा अध्यक्ष भाजपा, सह आयोजक मंडल में श्रीमती शोभा पुरोहित, श्रीमती रेखा अग्रवाल, श्रीमती नेहा शर्मा, श्रीमती सारिका रघुवंशी, सुनीता भदौरिया, एकता शर्मा सुनीता दहिया मौजूद रहीं। एंकरिंग नेहा शर्मा ने की। सहयोगी टीम में मधु राठौर, भूपेंद्र धाकड़ शामिल थे। कार्यक्रम के प्रायोजक थे मिरेकल ब्यूटी सैलून व क्लीनिक रेजर स्ट्रीट कमलागंज, मैजिकल एंजेल ब्यूटी पार्लर, भूमि स्टूडियो, विकास इलेक्ट्रॉनिक शिवपुरी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें