युवा समाज की दिशा दशा बदल सकते हैं : बघेल
शिवपुरी। मराठा साम्राज्य के आधार स्तम्भ, होल्कर वंश के संस्थापक, महान योद्धा इंदौर के प्रथम मराठा शासक मल्हारराव होलकर की 329 वीं जयंती आज 16 मार्च को तात्याटोपे पार्क में मनाई गई। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पाल समाज के जिला अध्यक्ष एडवोकेट रामस्वरूप बघेल
ने कहा कि युवा ही समाज की दिशा, दशा बदल सकते हैं। उन्होंने कहा कि समाज मे यदि युवा जोश और वरिष्ठ लोगों का अनुभव एक साथ मिल जाएगा तो समाज निरंतर प्रगति करेगा। उन्होंने कहा कि मल्हारराव होल्कर का जन्म आज के दिन (16 मार्च सन 1693 ) को चरवाहों के बेहद गरीब परिवार में पुणे जिले में हुआ था। यह कार्यक्रम विशाल पाल की टीम द्वारा आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में पाल समाज के युवा जिलाद्यक्ष नीरज पाल, उपाध्यक्ष श्रीलाल बघेल, जवाहर सिंह बघेल, शिवपुरी विधानसभा अद्यक्ष दिनेश बघेल, हाकिम सिंह बघेल, अमृतलाल चौधरी, विशाल पाल, पवन पाल, अजब सिंह बघेल, दीपेंद्र पाल, अम्रत पाल, मोनू बघेल, रामलखन बघेल, देवेंद्र यादव भावखेड़ी, मोनू बघेल, रामलखन बघेल, देवेंद्र यादव, विनोद पाल, सुमित यादव, सुनील पाल, अमुख पाल, कालीचरण पाल, विकास पाल, नीरज पाल, मतरे सिंह आदि उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें