कोलारस। नगर परिषद कोलारस सीएमओ महेश चंद जाटव द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर छात्राओं एवं शासकीय कर्मचारी महिलाओं को शॉल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया इस अवसर पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी महेश चंद जाटव, स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर धर्मेंद्र जैन, बीएमओ अलका त्रिवेदी, कार्यालय अधीक्षक विष्णु कुमार भदकारिया,संस्था प्रमुख लखन पाठक, डॉ.सिमरन रंधावा, हर्षित गुप्ता उपयंत्री, ज्योति जाट, लली वैश्य,कनक सिंघल, अनुष्का धाकड़, कनक शर्मा ,काजल धाकड़, पूनम दांगी,कविता गोयल ,सीता सिस्टर, हेमलता चौबे, शशि वाई बाल्मीकि, लीलाबाई बाल्मिकी सहित समस्त कर्मचारी गण मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें