Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका: माधवास रॉक बैंड ग्रुप व्रन्दावन के कलाकारों ने दी राधा कृष्ण भजनों की शानदार प्रस्तुति

बुधवार, 16 मार्च 2022

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। शहर के गांधी पार्क मैदान में  मंगलवार की रात अंतरराष्ट्रीय स्तर के माधवास रॉक बैंड ग्रुप व्रन्दावन ने भजनों की शानदार प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में फूलों की होली भी आकर्षण का केंद्र रही।  शिवपुरी के राधा कृष्ण ग्रुप की तरफ से यह आयोजन किया गया जिसमें नगर की प्रतिष्टित महिलाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। शाम 7 बजे यह कार्यक्रम शुरू हुआ जो रात्रि 10 बजे तक निर्बाध रूप से जारी रहा। इस भजन संध्या को शिवपुरी शहर की द रंग इवेंट्स के संचालक राहुल शिवहरे ने ऊंचाई प्रदान की। डीजे, एलईडी के साथ ऑर्केस्ट्रा के सभी इंतजाम द रंग ने पूर्ण किए थे। इसी आरकरेस्ट्र पर माधव बैंड ग्रुप के कलाकार अपनी प्रस्तुति से लोगों का मन मोह रहे थे। कार्यक्रम का जोरदार संचालन शिवपुरी शहर के यंग कलाकार अंकित सक्सेना ने किया। प्रभावपूर्ण और लच्छेदार वाकपटुता के माहिर कलाकार अंकित सक्सेना ने बेहद शानदार ढंग से कार्यक्रम का संचालन किया। कार्यक्रम की मुख्य आयोजक कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी की पत्नी विवाह रघुवंशी थी। कार्यक्रम में विधायक वीरेंद्र रघुवंशी, कलेक्टर अक्षय सिंह और राजेश सिंह चंदेल शामिल हुए। शुभारंभ 8 वर्षीय बालक माधव के द्वारा कृष्ण भगवान के पाठ से किया गया। इस दौरान कलेक्टर ने माधव से बहुत देर तक बातचीत की। भजनों की प्रस्तुति डीजे के साथ दी गई। महिला गायक कलाकार और पुरुषों ने मिलकर ऐसा समां बांधा कि लोग कार्यक्रम की सराहना करते नजर आए। फोटोग्राफी भूपेंद्र नामदेव ने की। 
इस कार्यक्रम में जिन महिलाओं ने आयोजन की भूमिका अदा की उनमें मुख्य रूप से यह नाम शामिल हैं।
राधेकृष्णा ग्रुप संगठन की डॉ.श्रीमती अनुराधा यादव, श्रीमती इन्द्रा सर्राफ, श्रीमती शोभा जैन, श्रीमती रंजना बेचैन, श्रीमती शशि शर्मा, श्रीमती किरण ठाकुर, श्रमती प्रियंका शर्मा, श्रीमती निशा शिवहरे, श्रीमती शोभा पुरोहित जेजेबी, श्रीमती सारिका रघुवंशी, श्रीमती ममता दुबे, श्रीमती अनीता बिंदल, श्रीमती साधना शर्मा, श्रीमती नम्रता गौतम, श्रीमती सरला वर्मा, डॉ.श्रीमती कल्पना बंसल, डॉ.श्रीमती रीता गुप्ता, श्रीमती रेखा अग्रवाल, श्रीमती वीणा सेठ, अध्यक्ष सीडब्ल्यूसी डॉ.श्रीमती सुषमा पाण्डे, श्रीमती किरण उप्पल, श्रीमती मोना ढींगरा डायरेक्टर मिरेकल ब्यूटी सैलून रेजर स्ट्रीट कमलागंज, श्रीमती निधि अरोरा, श्रीमती अंशु रघुवंशी, श्रीमती पुष्पलता मित्तल, श्रीमती श्वेता अग्रवाल, श्रीमती रेणु जैन, श्रीमती सुनीता अग्रवाल, श्रीमती गुंजन खेमरिया, श्रीमती रेणु शिवहरे, श्रीमती राधा शर्मा, श्रीमती प्रीति अग्रवाल, श्रीमती ऋतु शर्मा, श्रीमती उमा उपाध्याय, श्रीमती नीलम पाठक, श्रीमती तनुजा शर्मा, श्रीमती उमा शर्मा, श्रीमती बबीता अग्रवाल, श्रीमती नीतू शिवहरे, श्रीमती मोना शुक्ला, श्रीमती अनु मित्तल एवं सुश्री कुं.पूनम पुरोहित आदि शामिल है।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129