एचडीएफसी बैंक की शाखा का करैरा में हुआ भव्य शुभारंभ
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी राजेश चंदेल ने फीता काटकर किया शुभारंभ
करैरा। एचडीएफसी बैंक बेहतर सेवा के लिए अग्रणी पायदान पर है। ग्राहकों की बेहद मांग पर करैरा शहर के मुख्य मार्ग झांसी रोड पर तहसील के सामने शाखा का भव्य शुभारंभ शिवपुरी पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के मुख्य आतिथ्य एवं एसडीओपी करैरा गुरुदत्त शर्मा सहित ब्रांच मैनेजर भोजराज सिंह कुशवाह एवं असिस्टेन्ट मैनेजर प्रकाश शर्मा आदि ने गणमान्य अतिथियों के सानिध्य में दीप प्रज्जवलन कर अतीव उल्लास, उमंग, उत्साह के साथ शाखा का शुभारंभ किया। ब्रांच मैनेजर भोजराज सिंह कुशवाह ने बताया कि करैरा शहर में एचडीएफसी बैंक की यह प्रथम शाखा है और जिले की तीसरी शाखा है। आगामी समय में जिले की तहसीलों में दो और शाखाएं खोलना बैंक द्वारा प्रस्तावित है। उन्होंने कहा कि हमेशा हमारा यही लक्ष्य रहता है कि ग्राहकों को बेहतर बैकिंग व सम्बन्धित सुविधाएं बगैर असुविधा के सहज उपलब्ध हो। ग्राहकों की अत्याधिक मांग को देखते हुए यह शाखा खोली गई। उन्होंने सभी बैंक कर्मचारियों को बधाई देते हुए यह कहा कि आप लोगों की मेहनत, लग्न व समर्पण तथा ग्राहकों को बेहतर सुविधाएं देने के कारण बैंक हमेशा अग्रणी रहता है। एक टीम वर्क में काम करने पर हर विभाग अपनी ऊंचाइयों को छूता है, ऐसे ही हमारी टीम ने बैंक को हमेशा उत्तरोत्तर प्रगति पथ पर ले जाने का अथक प्रयास किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने बताया कि एचडीएफसी एक सुव्यवस्थित बैंक हैं और ग्राहकों को अच्छी सेवाएं प्रदान करती है। मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि ग्राहकों को अच्छी से अच्छी बैकिंग सेवा व सुरक्षा प्रदान करेगी। असिस्टेंट ब्रांच मैनेजर प्रकाश शर्मा ने आगन्तुक महानुभावों का सादर आभार, अभिनन्दन व्यक्त किया। बैंक के सभी कर्मचारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें