शिवपुरी। नगर को स्वक्षता में तमगा दिलवाने की कवायद के बीच कई इलाकों में गन्दगी से लोग परेशान हैं। नालियों की सफाई न होना ज्यादा परेशानी की वजह है।
इंदिरा कॉलोनी में नालियां चौक
नगर की इंदिरा कॉलोनी गणेश मंदिर रोड पर बीजेपी के दो बड़े नेता रहते हैं। वरिष्ठ नेता हरिओम राठौर एवम विनोद राठौर, इन दोनों के इलाके में नालियां भरी पड़ी हैं। नतीजे में गन्दगी सड़कों पर बहती है। कई जगह शिकायत कर ली लेकिन कोई सुनने तैयार नहीं। समझ सकते हैं कि जब सताधारी नेताओ के इलाके साफ नहीं होते तो आम इंसान की कोंन सुने।
यही हाल नगर में न्यू ब्लॉक का
शहर के बीचों बीच न्यू ब्लॉक स्थित बल्लव भवन के सामने गन्दगी का आलम है। शोभित रस्तोगी ने बताया कि कई बार जिला कलेक्टर DM और नगर पालिका अधिकारी CMO को पत्र देने के बाद भी शासन-प्रशासन मौन बना हुआ है। सफाई को लेकर कोई भी कार्यवाही नहीं हो पा रही है। आसपास के दुकानदारों को गन्दगी का सामना करना पड़ रहा है। स्वच्छ भारत मिशन आखिर किस तरह स्वच्छ होगा शिवपुरी। धमाका की नगर पालिका के नए HO अशरफ खान से अनुरोध है कि जल्द ही सफाई कराकर दुकानदारों का असंतोष दूर किया जाए। आसपास के चाट आदि के ठेलों पर डस्टबिन न होने से यह गन्दगी हवा के साथ रस्तोगी गली में जमा है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें