शिवपुरी। NPS न्यू पेंशन स्कीम धारक कर्मचारियों के खातों से अचानक लाखों रुपये गायब होकर जीरो बैलेंस हो गया है। जिसके कारण मध्य प्रदेश के नवीन पेंशन योजना वाले कर्मचारियों में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई है। इसे लेकर कोई कुछ कहता है तो कोई कुछ बता रहा है, ऊपर तक संपर्क करने पर भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिल रहा है। जहां एक ओर समस्त एनपीएस धारकों को पुरानी पेंशन योजना की मांग चल रही है और इस बीच जब राजस्थान सरकार के सीएम ने वहां घोषणा कर बजट स्वीकृत कर दिया तो मध्यप्रदेश में पुरानी पेंशन को लेकर आस जागी थी, उसी वक्त यह धमाका हो गया और NPS धारकों के खातों में बैलेंस जीरो हो गया। धर्मेंद्र सिंह रघुवंशी, जिला अध्यक्ष, राज्य कर्मचारी संघ शिवपुरी ने कहा कि फिलहाल अपने पैसे को लेकर कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है। जैसा की ज्ञात होगा 2004 से पुरानी पेंशन बंद की गई थी तत्पश्चात हुई भर्ती चाहे वह अधिकारियों की हो या कर्मचारियों की सबको एनपीएस स्कीम के तहत रुपये आने लगे थे परंतु आज खातों से यह बैलेंस गवा चुके हैं और आज अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें