Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका: सड़कों पर चल रही अनफिट बसें, महिला दिवस पर परेशान हुई महिलाएं, अफसोस RTO महिला फिर भी ये परेशानी

बुधवार, 9 मार्च 2022

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। विनेगा, ख़ूबत से सतनवाड़ा की बात अभी छोड़ दें तो अब शिवपुरी से ग्वालियर का रास्ता अच्छा हो गया है फिर भी डग्गामार बसों का संचालन जारी है। यह बस रास्ते में चाहे जहां खड़ी हो जाती है।  ऐसा ही वाकया 8 मार्च की सुबह से शाम तक ग्वालियर से शिवपुरी की ओर आने वाली दो बस के साथ हुआ जो रास्ते में खराब हो गई जिनमें से एक बस की सवारी दूसरी अप्सरा बस में मोहना हनुमान जी मंदिर के पास भेड़ बकरी की तरह भरी गई। इसमें सबसे ज्यादा परेशानी महिलाओं एवं बच्चों को हुई वहीं दूसरी ओर  शाम 4 बजे चलने वाली ब्रदर्स की एसी बस शहर के बाहर निकलते ही खराब हो गई और यात्रियों के लिए दूसरी  नॉन एसी बस मंगाई गई जो और भी सुपर डग्गामार थी जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा और 2 घंटे की जगह  3:30 घंटे का सफर करना पड़ा। यात्री बसों द्वारा किराया तो बढ़ाया गया है परंतु सुविधाएं नहीं बढ़ाई गई है और अनफिट बसें भी चल रही है यदि रास्ते में गाड़ी खराब हो जाती है ओर  कोई यात्री किराया वापस मांगता है तो उसे वापस नहीं किया जाता है और मजबूरी में इन सुपर खटारा बसों में यात्री को सफर करना पड़ता है। अफसोस ज्यादा इसलिय है कि महिला दिवस पर यह आँखन देखी नजर आई। जबकि जिला परिवहन अधिकारी खुद महिला हैं उनको इस ओर ध्यान देना चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129