युवाओं के बीच बैठकर उन्हें जल्द देश वापसी का दिया भरोसा
दिल्ली। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री द ग्रेट श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कमाल कर दिखाया है। इस युवा तुर्क ने यूक्रेन युद्ध की धधकती ज्वाला के बीच यूक्रेन के पड़ोसी देश रोमानिया की राजधानी बुखारिस्ट पहुंच कर कैंप में रह रहे भारतीय छात्रों से मुलाकात की। युवाओं के कैम्प जा पहुंचे ओर उनका हालचाल जाना। सभी युवाओं से मुलाकात कर उन्हें वतन वापसी का भरोसा दिलाते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने उन्हें भेजा है। किसी बात की फिक्र न करें। 4 फ्लाइट रवाना होने और अन्य फ्लाइट के प्रबंध की जानकारी दी। सिंधिया ने भारतीय राजदूत से युवाओ को निकालने के लिए भी बातचीत की। उन्होंने रोमानिया और मोल्दोवा के भारतीय राजदूत राहुल श्रीवास्तव से मुलाकात की और बुखारेस्ट और सुसेवा से छात्रों को निकालने का प्लान बनाया। सिंधिया ने भारत से हवाईउड़ान संचालन को लेकर भी बातचीत भी की।
मराठी में की बातचीत
द ग्रेट सिंधिया को दिल जीतने का फन मालूम है यह परेशानी में फंसे युवाओ के चेहरे खिले देखकर लगा। जब सिंधिया ने मराठी में एक युवती से बातचीत की तो उसकी खुशी का ठिकाना न रहा। अन्य युवा भी हसते दिखाई दिये।
कल हुए थे रवाना
पीएम नरेंद्र मोदी ने रोमानिया-माल्दोवा बॉर्डर से भारतीय छात्रों को एयर लिफ्ट कराने की जिम्मेदारी दी है। उन्होंने छात्रों को वापस लाने को सरकार की सबसे पहली प्राथमिकता बताया था। उन्होंने विदेश मंत्रालय के अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने को कहा है कि चौबीस घंटे काम हो। सिंधिया रूस के हमले के बाद यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए एअर इंडिया के विमान से मंगलवार को रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट के लिए रवाना हुए थे। ट्वीट कर कहा था कि एयर इंडिया के चालक दल के साथ रोमानिया और मोल्दोवा में बचाव अभियानों पर नजर रखने तथा प्रत्येक भारतीय नागरिक की सुरक्षित घर वापसी सुनिश्चित करने के लिए तैयार हूं.’’।
ये मंत्री भी गए वहां
सिंधिया के अलावा केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी, किरेन रिजिजू और वी के सिंह भी युद्धग्रस्त देश से भारतीयों को निकालने के लिए विशेष दूत के तौर पर यूक्रेन के पड़ोसी देशों के लिए रवाना हुए थे।
24 घण्टे में 1377 को निकाला
रूस की सेनाओं द्वारा 24 फरवरी को यूक्रेन में सैन्य अभियान शुरू करने के बाद, भारत सरकार ने संघर्षग्रस्त यूक्रेन से फंसे भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए 'ऑपरेशन गंगा' शुरू किया। 'ऑपरेशन गंगा' मिशन के तहत विशेष उड़ानें नि:शुल्क संचालित की जा रही हैं।
इसी क्रम में बुधवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बताया कि भारत ने पिछले 24 घंटों में युद्धग्रस्त देश यूक्रेन से 1,377 नागरिकों को निकाला है। जयशंकर ने एक ट्वीट में कहा, ''पिछले 24 घंटों में अब छह उड़ानें भारत के लिए रवाना हुई हैं, जिसमें पोलैंड से पहली उड़ानें भी शामिल हैं। यूक्रेन से 1377 और भारतीय नागरिकों को वापस लाया गया।'

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें