दिल्ली। देश की नजर आज 5 प्रदेशों के विधानसभा चुनाव परिणाम पर है। UP और उत्तराखंड में बीजेपी जबकि पंजाब में झाड़ू ने सभी पार्टियों की झाड़ू लगा डाली है। गोवा और मणिपुर में बीजेपी सिंगल लार्जेस्ट पार्टी बनती
दिख रही है. गोवा बीजेपी ने कहा है कि उसके पास तीन निर्दलीय प्रत्याशियों का समर्थन है, जिससे कि उसे बहुमत मिल रहा है और वो सरकार बना रही है.
इधर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर सदर सीट पर 101000 वोटों से कब्जा कर लिया है. वह पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे थे. वहीं, कमल का साथ छोड़कर सपा का दामन थामने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य को कुशीनगर की फाजिलनगर सीट से हार मिली है. उन्हें भाजपा के सुरेंद्र सिंह कुशवाहा ने पटखनी दी है. केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह ने नोएडा सीट से एक बार फिर जीत हासिल की है. वह 1 लाख 75 हजार से ज्यादा वोटों से जीते हैं. भाजपा ने सपा के सुनील चौधरी को हराया है. तो वहीं पंजाब ने इन चुनावों में इतिहास रचा है. अरविंद केजरीवाल की पार्टी पंजाब में सरकार बना रही है. दोपहर 3 बजे तक के रुझानों के मुताबिक, उन्हें राज्य में 91 सीटें मिलती दिख रही हैं. परिणाम की आखरी तस्वीरे आना बाकी हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें