भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश की ओर से आज शुक्रवार 29 अप्रैल, 2022 को मध्यप्रदेश बोर्ड की दसवीं और बारहवीं कक्षा के परिणाम जारी कर दिए गए हैं। परिणाम आज दोपहर 1 बजे जारी किए गए।
12वीं के मेरिट में ये रहे टॅापर
एमपी बोर्ड परिणाम में 12वीं के आर्ट्स संकाय में सागर की इशिता दुबे ने 480 नंबर के साथ टॉप किया है। साइंस-मैथ्स ग्रुप में श्योपुर की प्रगति मित्तल ने 494 अंक और कॉमर्स में मुरैना की खुशबू शिवहरे ने 480 अंक लाकर टॉप किया है। जीव विज्ञान समूह में शाजापुर की दिव्यता पटेल ने 491अंक के साथ टॉप किया है। कला संकाय में इशिता, विज्ञान संकाय में प्रगति और वाणिज्य संकाय खुशबू टॉपर बनीं हैं।
10 हाई स्कूल की मेरिट सूची में ये रहे टॉपर्स
वहीं, हाई स्कूल की मेरिट सूची में छतरपुर की नैंसी दुबे 500 में से 496 अंक लेकर और सतना की सुचिता पांडे भी 496 अंक लेकर संयुक्त तौर पर पहले स्थान पर रही हैं। जबकि रीवा के आयुष मिश्रा और राजगढ़ के पार्थ नारायण शर्मा 495 अंक लेकर संयुक्त तौर पर दूसरे स्थान पर रहे हैं। वहीं, नरसिंहपुर की दिव्यांशी मिश्रा 494 अंक लेकर तीसरे स्थान पर रही हैं।
लगभग 18 लाख छात्रों ने दी थी परीक्षा
मध्यप्रदेश बोर्ड की ओर से दसवीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा का आयोजन 17 फरवरी, 2022 से लेकर 12 मार्च, 2022 तक किया गया था। दसवीं की बोर्ड परीक्षाएं 17 फरवरी, 2022 से लेकर 12 मार्च, 2022 तक और 12वीं की परीक्षाएं 18 फरवरी से लेकर 10 मार्च, 2022 तक राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर सभी कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए ली गई थी।
शिक्षा मंत्री का संदेश
मध्यप्रदेश के शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने दसवीं और बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के परिणाम को जारी किया। उन्होंने कोरोना के दौर बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए छात्रों और शिक्षकों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि असफल छात्र परेशान न हो, यह केवल अंकों का खेल है। छात्र और बेहतर तरीके से तैयारी करें।
12वीं की पूरक परीक्षा 20 जून को
कक्षा 12वीं में इस वर्ष 96751 परीक्षार्थियों को पूरक की पात्रता प्राप्त हुई है। पूरक परीक्षा दिनांक 20 जून 2022 को ली जाएगी। कुल 1 लाख 19 हजार 851 परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण घोषित किए गए है।
12वीं में अलीराजपुर जिले ने मारी बाजी
प्रावीण्य सूची में 93 छात्राओं एवं 60 छात्रों (कुल 153) ने स्थान पाया हैं। प्रावीण्य सूची में इस वर्ष भी छात्राओं ने बाज़ी मारी है। सर्वाधिक पास प्रतिशत अलीराजपुर जिले का 93.24 प्रतिशत रहा है और द्वितीय दमोह का 89.18 प्रतिशत रहा है।
यह रहा सफलता प्रतिशत
12वीं में 6 लाख 97 हजार 880 में से 72.72 फीसदी छात्र पास हुए हैं। वहीं, दसवीं कक्षा में कुल 10 लाख 29 हजार 698 छात्रों में से 59. 54 फीसदी छात्रों ने सफलता प्राप्त की है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें