
एडवोकेट बिलगैया बोले शुक्रिया नपा, सुबह हटा 10 दिन बाद कचरा, शाम को 2 महीने बाद आये नल
शिवपुरी। नगर के जाने-माने अभिभाषक और संवेदनशील विषयों पर मुखर रहने वाले संजीव बिलगैया ने नगर पालिका परिषद शिवपुरी को धन्यवाद कहा है। उन्होंने शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि जो समस्या से जूझ रहे थे आज दूर कर दी गई हैं जिसे लेकर वे धन्यवाद दे रहे हैं। बता दें कि उनके घर के समीप 10 दिन बाद आज सुबह नपा कर्मियों ने कचरा हटाया और साफ सफाई कर डाली। जबकि दोपहर को नगरपालिका की टीम पहुंची और 2 महीने से टूटी पड़ी नल की लाइन को जोड़ दिया गया है जिसके बाद बिलगैया के इलाके में 2 महीने बाद पेयजल की सप्लाई शुरू हो गई है। पड़ोस के लोगों के घर नल लाए तो आज सभी के चेहरे खिले हुए थे। एडवोकेट बिलगैया जैसे ही कोर्ट से घर पहुंचे पड़ोसी उन्हें धन्यवाद देने के लिए आ गए। बिलगैया ने धमाका का भी धन्यवाद किया उन्होंने कहा कि खबर को सबसे पहले धमाका ने ही ब्रेक किया था इसलिए इस कामयाबी के लिए हम धमाका परिवार के भी आभारी हैं।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें