तनिष्क बंसल ने कक्षा 10 में स्टेट टॉप कर 9 वां स्थान बनाया है जबकि रिज़ा खान कक्षा 12 (कॉमर्स) जिला टॉपर रही हैं। स्कूल संचालक अशोक रंगढ़ ने इन्हें बधाई देते हुए कहा कि समस्त स्टाफ, विद्यार्थियों की मेहनत, समस्त पालकों के सहयोग से विद्यालय में खुशी का अवसर आया है। विगत वर्ष की तरह राज्य प्रवीणता सूची में पुनः स्थान अनुष्का गुप्ता 12 बायो.प्रथम के बाद इस वर्ष तनिष्क गुप्ता ने कक्षा 10वी में राज्य सूची में 9वा स्थान प्राप्त किया जबकि कक्षा 12 कॉमर्स में रिजा खान ने जिला सूची में प्रथम स्थान प्राप्त किया। अन्य विद्यार्थी भी अच्छे अंको से उत्तीर्ण हुए। धमाका संपादक विपिन शुक्ला की तरफ से बहुत बधाई।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें