शिवपुरी। श्री 1008 नेमिनाथ दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र उरवाह ट्रस्ट कमेटी नरवर मगरौनी आमोल के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण एवं निवर्तमान समिति का सम्मान समारोह सम्मानीय अतिथियों के सानिध्य में सा सम्पन्न हुआ मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश कार्यसिमिति सदस्य चौधरी वीरेन्द्र जैन जी डबरा, अध्यक्षता राकेश जैन आमोल, विशिस्ट अतिथि प.सुगनचंद जैन ,आर के जैन,उपयंत्री करैरा, नेमीचंद जी जैन सर्राफ,विनोद जैन जैसवाल,विमल जैन लोहिया, अतिवार विनोद कुमार जैन, कैलाश चंद जैन , रतन जैन,मनोज जैन अलमारी, सतीश जैन,चौधरी जिनेन्द्र जैन बल्लो, पूर्व अध्यक्ष वीरेन्द्र जैन,पूर्व कोशाध्यक्ष ब्रजेश जैन, सिंघई, एवं समस्त पूर्व कमेटी
मंच संचालन सुनील जैन, उमेश जैन मगरौनी के द्वारा किया गया प्रचारमंत्री सुरेन्द्र जैन बंटी द्वारा जानकारी देते हुए बताया आज 3 अप्रैल 2022 को श्री 1008 पार्श्वनाथ जिनालय नवोदय तीर्थ क्षेत्र नवीन बस स्टैंड नरवर पर दोपहर 1:00 बजे से सकल दिगंबर जैन समाज नरवर मगरोनी आमोल व ट्रस्ट कमेटी किला नरवर की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें विगत 5 वर्षों का आय-व्यय का ब्यौरा ट्रस्ट कमेटी के कोषाध्यक्ष बृजेश जैन द्वारा प्रस्तुत किया गया तत्पश्चात ट्रस्ट कमेटी के अध्यक्ष वीरेंद्र जैन द्वारा वर्तमान कमेटी को भंग करने की घोषणा की गई उपस्थित जैन समाज की सहमति से चुनाव प्रक्रिया लागू करते हुए आदरणीय इंजि. राजेन्द्र कुमार जैन को चुनाव अधिकारी नियुक्त कर चुनाव प्रक्रिया संपन्न की गई जिसमें निर्विरोध कमेटी का गठन हुआ अध्यक्ष के रूप में अरविंद जैन (बल्लू) बने उरवाह ट्रस्ट कमेटी किला नरवर के निर्विरोध अध्यक्ष,महामंत्री संजय जैन आमोल,कार्यवाहक अध्यक्ष- पवन जैन जैसवाल,
कोषाध्यक्ष सुशांत जैन शाखु
संयुक्त अध्यक्ष इं. दिलीप जैन, उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार जैन, वेद प्रकाश जैन आमोल,अजीत कुमार जैन नरवर,निर्मल कुमार जैन नरवर
देवेंद्र कुमार जैन नरवर, सहमंत्री संजीव जैन सिंघई मगरोनी,अजीत जैन नरवर,विजय जैन अमोल
प्रचार मंत्री- सुरेन्द्र जैन बंटी,दीपक जैन नरवर,पारस जैन मगरोनी,मनोज जैन नरवर,सुरेंद्र जैन आमोल
एवं 15 सदस्यीय कार्यकारणी
को सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया था

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें