
धमाका बड़ी खबर: 'दिन, समय तय कर' 'मड़ीखेड़ा' का 'पानी दो या 100 बिल मत लो', 'एडवोकेट बिलगैया ने नपा प्रशासक अक्षय सिंह को 'थमाया अभ्यावेदन'
शिवपुरी। नागरिक केंद्रीय उड्डयन केबिनेट मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया तत्कालीन यूपीए सरकार से अटल अमृत जल योजना यानि 1097 करोड़ की मड़ीखेड़ा बांध समूह परियोजना लेकर आये थे। नगर में भीषण जल संकट से निजात दिलाने आई यह योजना शुरू से अंत तक कैसे पूरी हो पाई। इसे पूरी कराने जल सत्याग्रह तक नगर की अवाम को करना पड़ा। इसी बीच सालों से ठप पड़ी इस योजना को किस तरह इसे खेल मंत्री श्रीमंत यशोधराराजे सिंधिया ने रात दिन एक करके टाइम लाइन देकर तो कभी डेम पर ही रात्रि विश्राम कर काम को कलेक्टर ओपी श्रीवास्तव के साथ प्रतिबद्धता से पूरा करवाया यह बात किसी से छुपी नहीं है। योजना के घटिया पाइप में बार बार पैबंद यानि थिगड़े लगाकर इनसे पानी शिवपुरी तक आया लेकिन यह सारी कवायद आज भी सवालों में तब घिर गई है जब नगर के बीच के इलाकों में ही जल सप्लाई नहीं हो पा रही। कहीं नालियों, नालों में बेकार पानी बहता है तो कहीं लाइन फूट जाती है लेकिन जनता को पानी नहीं मिल पाता। मुख्य लाइन से ही गलियों में कनेक्शन देकर भी इस योजना को पलीता लगाया गया है जबकि मेंन लाइन ओर सप्लाई लाइन अलग करनी थी। नतीजे में 3 महीने हुए किसी किसी जगह पेयजल नहीं आया। ऊपर से नपा हर महीने 100 रुपये बिल बिना जल दिये वसूल रही है। आज इसी गम्भीर विषय को लेकर नगर के जागरूक और जन हितेषी विषयों पर सदैव मुखर रहने वाले एडवोकेट संजीव बिलगैया ने नपा प्रशासक यानी कलेक्टर अक्षय सिंह को अभ्यावेदन थमाया है। जिसमें लिखा है कि अटल अमृत योजना यानी मड़ीखेड़ा बांध समूह परियोजना से जनता को पानी नहीं मिल रहा। 1097 करोड़ की इस योजना से 24 घण्टे 7 दिन 365 दिन नियमित पानी दिया जाना था लेकिन लोगों को 3 महीने से पानी नहीं मिल रहा। ऊपर से 100 रुपये नपा शुल्क ले रही है। जल सप्लाई का कोई समय दिन तय नहीं है नतीजे में भीषण गर्मी में लोग पानी के लिये परेशान हैं। अभी मई आना बाकी है जब जल की ज्यादा जरूरत होगी ऐसे में सुनिश्चित किया जावे की जल किस दिन कितने घण्टे सप्लाई किया जाएगा। अन्यथा जब तक जल नहीं तब तक बिल न लिए जाए। इस समस्या का हल 10 दिन में करने लिखा है। बिलगैया ने योजना के मुख्य पाइप घटिया होकर बार बार फूटने ओर जिला प्रशासन को इस बात की जानकारी का बिंदु भी उल्लेख किया है। पढिये विस्तार से क्या लिखा एडवोकेट बिलगैया ने......

( Hide )
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
बिल्कुल सही, फतेहपुर गणेश कॉलोनी में हफ्तों तक नल नही आते । महीने में 4 बार या 5 बार ही नल आते है उसी के 100 रुपये देने पड़ते है। जबकि 40 दी कि 100 रुपये शासन ने निर्धारित किये है
जवाब देंहटाएंअभी महीने में 5 दी के 100 याने एक बार के 20 रुप्पये देना पड़ते है जबकि एक बार के 3.33 रुपये निर्धारित किये गए है
जवाब देंहटाएं