Responsive Ad Slot

ये रहा माध्यमिक शिक्षा मण्डल की 10,12 का जिला स्तरीय परीक्षा परिणाम

शुक्रवार, 29 अप्रैल 2022

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी, 29 अप्रैल 2022। माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल द्वारा आयोजित हाईस्कूल परीक्षा एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षा के परिणाम आज शुक्रवार की दोपहर एक बजे घोषित किए गए हैं। 
जिला शिक्षा अधिकारी श्री संजय श्रीवास्तव ने परीक्षा परिणामों को लेकर बताया कि जिले में हायर सेकेण्डरी परीक्षा परिणाम की जारी राज्य स्तरीय मैरिट सूची में शा.उमावि धौलागढ़ की परीक्षार्थी कु.अर्पणा शर्मा पुत्री भरत शर्मा ने कला समूह में 470 अंक प्राप्त कर प्रदेश में आठवां स्थान प्राप्त किया है। इंडियन पब्लिक स्कूल के परीक्षार्थी प्रवेश शर्मा पुत्र रघुवीर शर्मा ने गणित समूह में 482 अंक प्राप्त कर प्रदेश में दसवां स्थान प्राप्त किया है। शा.कन्या उमावि पुरानी शिवपुरी की परीक्षार्थी कु.सिम्मी राठौर पुत्री दिनेश राठौर ने कृषि समूह में 470 अंक प्राप्त कर प्रदेश में चौथा स्थान प्राप्त किया है जबकि गणेश आश्रम के परीक्षार्थी अमित दांगी पुत्र शिवराज ने कृषि समूह में 469 अंक प्राप्त कर प्रदेश में पांचवें स्थान प्राप्त किया है। 
इसी प्रकार हाईस्कूल परीक्षा परिणाम में भी जिले के 05 परीक्षार्थियों ने राज्य स्तरीय मेरिट सूची में स्थान हासिल किया है। राज्य स्तरीय जारी मेरिट सूची में चाडक्य उमावि कोलारस की परीक्षार्थी कु.निकिता मीना पुत्री कमल प्रसाद ने 491 अंक प्राप्त कर छठवा स्थान हासिल किया है। शा.उत्कृष्ट उमावि क्र.1 शिवपुरी के परीक्षार्थी राहुल भारती गोस्वामी पुत्री गणेश भारती तथा विवेक धाकड़ पुत्र दीपक बंसल ने 490 अंक प्राप्त कर दोनों ने सातवा स्थान प्राप्त किया है। जबकि रन्गढ़ रैन्वो शिवपुरी की परीक्षार्थी तनिष्क बंसल पुत्र दीपक बंसल ने 488 अंक तथा राइजिंग पब्लिक बैराड़ के परीक्षार्थी कार्तिक धाकड़ ने 488 अंक प्राप्त कर नौवां स्थान हासिल किया है।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री श्रीवास्तव ने हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्ड्री बोर्ड परीक्षा के तुलनात्मक परीक्षा परिणामों की जानकारी देते हुए बताया है कि माध्यमिक शिक्षा मण्डल बोर्ड द्वारा आयोजित हाई स्कूल परीक्षा वर्ष 2021-22 में जिले का परीक्षा परिणाम 60.70 प्रतिशत रहा है जो विगत वर्ष की तुलना में 3 प्रतिशत अधिक है। जबकि हायर सेकेण्डरी परीक्षा वर्ष 2021-22 में जिले का परीक्षा परिणाम 81.24 प्रतिशत रहा है जो विगत वर्ष की तुलना में 3 प्रतिशत अधिक है।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129