सागर। 108 एम्बुलेंस चालक व पैरामेडिकल स्टाफ ने दो सूत्रिय मांगों के संबंध में मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन दिया। जिसमें डीडी की मांग एवम स्थानांतरण प्रक्रिया का विरोध जताते हुए इसे रोके जाने की मांग की है। ज्ञापन देते हुए बताया कि आपातकालीन सेवा 108 के कर्मचारी 108 एम्बुलेंस चालक व पैरामेडिकल स्टाफ विपरीत परिस्थितियों में भी अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं परन्तु वर्तमान समय में कंपनी द्वारा कर्मचारियों का शोषण किया जा रहा है। पहले कोरोना काल का सामना किया लेकिन जय अम्बे कंपनी की शोषणकारी व्यवस्था के खिलाफ आज सभी कर्मचारियों ने कलेक्टर कार्यालय में एकत्रित होकर विरोध दर्ज कराया एवं मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर सागर को ज्ञापन सौंपा।
कर्मचारियों की मांग है कि उन्हें स्थानांतरण प्रक्रिया से बाहर रखा जाए एवं ₹17500 की डी.डी. की मांग अनुचित है इसे तत्काल प्रभाव से वापिस लिया जाए। कर्मचारियों ने मीडिया को बताया कि हमारी मांगों को नहीं माना गया तो आंदोलन किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी शासन- प्रशासन, कंपनी की होगी। ज्ञापन देने वालों में 108 एम्बुलेंस चालक व पैरामेडिकल स्टाफ जिला सागर मध्य प्रदेश शामिल है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें