सागर। आपातकालीन सेवा 108 एम्बुलेंस चालक बदन कुमार अहिरवार पिता श्री रेवाराम अहिरवार विगत 9 वर्षों से 108 एम्बुलेंस चालक के रूप में सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। जीवीके, जिगित्सा हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड कंपनियों में भी सेवाएं प्रदान की है वर्ष 2013 में इन्हें 108 एम्बुलेंस चालक के रूप में नियुक्त किया गया था, कंपनी द्वारा वदन का स्थानांतरण बुराहनपुर, कटनी, रायसेन, सिंगरौली, फिर रायसेन, सागर आदि जिलों में किया गया। वर्तमान समय में मोतीनगर लोकेशन MP 02AV6380 थाना मोतीनगर सागर में 108 एम्बुलेंस चालक पद पर पदस्थ हैं।
वदन द्वारा प्रदान की गई सेवाएं में कंपनी को किसी भी प्रकार की शिकायत का सामना नहीं करना पड़ा। कोरोना काल की विषम परिस्थितियों में भी मेरे द्वारा सेवाएं जारी रखी गई जिसमें वदन स्वयं भी संक्रमित हो गया था। जय अम्बे कंपनी द्वारा ₹17500 की धनराशि डी.डी के माध्यम से मांग की गई जो अनुचित है, परंतु वदन द्वारा ₹5000 की धनराशि का भुगतान डी.डी. के माध्यम से कर दिया गया है शेष राशि को कंपनी द्वारा वेतन में से काटा जाएगा। जय अम्बे कंपनी की शर्तों को स्वीकार करने के बाद भी आज वदन को कंपनी द्वारा बिना किसी ठोस कारण के जिला सागर चयन सूची में शामिल नहीं किया गया है। जिसका अर्थ है कि सेवा समाप्ति। वदन ने ज्ञापन में लिखा है कि मैं जानना चाहता हूं कि किस कारण से मुझे चयन सूची से बाहर किया गया है? यदि मुझे संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया तो आंदोलन किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन, कंपनी की होगी। जय अम्बे कंपनी, शासन प्रशासन द्वारा 72 घंटे के भीतर समस्या का कोई समाधान नहीं किया गया तो हम सेवाएं जारी रखते हुए शहीद हो जाना पसंद करेंगे। आप तय करें कि मुझे शहीद का सम्मान देंगे या यथावत लोकेशन पर नियुक्ति। बदन कुमार अहिरवार
108 एम्बुलेंस चालक लोकेशन मोतीनगर

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें