Responsive Ad Slot

Latest

latest

'स्कूल या कोचिंग आते जाते या वहीं कोई करता हो तंग तो करें महिला हेल्पलाइन 1090 या चाइल्डलाइन 1098 डायल, नाम रहेगा गुप्त'

गुरुवार, 28 अप्रैल 2022

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। पुलिस महिला थाना शिवपुरी एवं नोडल चाइल्डलाइन शिवपुरी ने गुरुवार से सतर्कता अभियान प्रारंभ किया। कोचिंग सेंटरों एवं बस स्टेंड पर महिला एवं बच्चों को टीम ने जागरुक किया। पुलिस प्रशासन शिवपुरी एवं नोडल चाइल्डलाइन शिवपुरी ने महिला एवं बाल संबंधित अपराधों पर रोकथाम हेतु जागरूकता को दृष्टिगत रखते हुए सतर्कता जागरूकता कार्यक्रम की शुरुआत की। यह अभियान पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सिंह चंदेल के मार्गदर्शन में प्रारंभ किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य आम नागरिक विशेषकर महिला एवं बच्चों में जागरूकता एवं सतर्कता पैदा करना है इसी को दृष्टिगत रखते हुए विगत दिवस में पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में शिवपुरी की सभी कोचिंग संस्थानों पर विशेषकर राजेश्वरी रोड पर संचालित सभी  कोचिंग संस्थानों पर जागरूकता कार्यक्रम की श्रंखला प्रारंभ की गई है जिसमें सक्सेस पॉइंट पर एक कार्यक्रम
आयोजित किया गया उक्त कार्यक्रम में महिला थाना प्रभारी टीआई सुश्री पूनम सविता एवं नोडल चाइल्डलाइन सिटी समन्वयक सौरभ भार्गव द्वारा बच्चों को बाल अधिकार बाल सुरक्षा हेतु जागरूक किया गया कार्यक्रम में टीआई पूनम सविता ने बच्चों से संवाद करते हुए पूछा कि उन्हें अपने विद्यालय या कोचिंग सेंटर आते जाते समय किसी भी परेशानी तो नहीं होती है या कोई असामाजिक तत्व उन्हें परेशान तो नहीं करता है अगर करता है तो वह इसका विरोध अवश्य करें एवं एक जागरूक बच्चे की तरह राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर पर महिला हेल्पलाइन 1090 या चाइल्डलाइन 1098 पर अपनी शिकायत दर्ज अवश्य करें उस पर तुरंत कार्यवाही की जाएगी एवं आपकी पहचान को गुप्त रखा जाएगा क्योंकि ऐसे प्रकरणों में बच्चा अपना नाम  सामने आने के डर से अपनी परेशानी नहीं बता पाता है इसलिए निश्चिंत रहें इन हेल्पलाइन नंबर्स पर आपकी पहचान को गुप्त रखा जाएगा । कार्यक्रम में उपस्थित सौरभ भार्गव सिटी समन्वयक चाइल्ड लाइन ने बच्चों को बाल अधिकार के बारे में बताया एवं चाइल्डलाइन 1098 किस प्रकार कार्य करती है उसकी विस्तृत जानकारी दी कोचिंग संचालक उमेश श्रीवास्तव द्वारा कहा गया कि पुलिस प्रशासन द्वारा इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम निश्चित ही सराहनीय कदम है ताकि बच्चों और पुलिस के बीच एक भरोसे का संबंध स्थापित हो सके अंत में सभी उपस्थित बच्चों को चाइल्डलाइन 1098 एवं महिला हेल्पलाइन 1090 जागरूकता संबंधी सामग्री वितरित की गई । महिला थाना शिवपुरी द्वारा शिवपुरी के बस स्टैंड पर बस ऑपरेटर ,बस ड्राइवर ,बस स्टॉप एव अन्य दुकान संचालकों के साथ एक सीधा संवाद कार्यक्रम माननीय पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सिंह चंदेल के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया जिसमें महिला थाना प्रभारी टीआई पूनम सविता चाइल्डलाइन सिटी समन्वयक सौरभ भार्गव उपस्थित हुए बस स्टॉप एवं बस ऑपरेटरों को महिला एवं बच्चों के संरक्षण एवं सुरक्षा संबंधित जानकारी दी गई साथ ही बस में उपस्थित सवारियों से भी संवाद किया गया एवं बताया गया कि महिला एवं बच्चों से संबंधित कोई भी परेशानी होने पर वह किस प्रकार महिला हेल्पलाइन 1090 या चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 के माध्यम से अपनी बात को रख सकते हैं एवं बसों पर जागरूकता संबंधी पोस्टर भी चिपकाए गए।
टीन एजर्स पर परिजन रखें निगरानी
धमाका की अपील है कि वे अपने टीन एजर्स पर नजर रखें। कोचिंग, कॉलेज, स्कूल आते जाते उन्हें अचानक चेक करें। उनके बेग को एकाएक चेक करें। मोबाइल है तो चेक करें। यह इसलिये की यही उम्र नासमझी की होती है। किसी के बहकावे में जल्द आकर कोई ऐसा काम तो बच्चे नहीं करते जिससे आगे चलकर परेशानी खड़ी हो। इसलिये जब तक बच्चे समझदार न हों उनकी निगरानी करें। 
पुलिस भी करे चेक
आजकल नगर की कोर्ट रोड की लॉज ओर सहायता केंद्र के पास के होटल चर्चा में हैं। जिनमें गलत गतिविधियों की जानकारी सामने आ रही है! सत्यता के लिये पुलिस को चेकिंग करनी होगी। इसके अलावा नगर की पुरानी रेलवे लाइन वाली सड़क जो पुराने टोल से मिलती है उस सहित सर्किट हाउस रोड, छतरी, भदैयाकुण्ड रोड सहित मुक्तिधाम के पास वाली करबला को जोड़ने वाली सड़कों पर छोटी उम्र के बच्चों की बाइक स्कूटर पर गतिविधियों को परिजन व पुलिस चेक करके नगर की प्रदूषित फिजा को साफ किया जा सकता है। कृपया इसे सलाह ओर अलर्ट की तरह लें, कोई दुर्भावना हमारी किसी से नहीं, नगर हमारा है नगर के बच्चे भी हमारे आपके ही हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129