शिवपुरी। नगर में अग्रवाल एम्प्लायस, अग्रवाल सेल्स ने इलेक्ट्रॉनिक कारोबार में खासी धाक बनाकर रखी है। संस्थापक स्वर्गीय बनवारीलाल अग्रवाल ने इसकी शुरुआत की थी, तब से अग्रवाल परिवार के संस्थानों में लगातार वृद्धि होती गई। अब अग्रवाल्स बन्धु यानि चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव और ख्यातिनाम व्यवसाई विष्णु अग्रवाल अपने कदम फर्नीचर की दुनिया मे रखने जा रहे हैं। बेहतर उत्पाद, किफायती दाम के साथ विश्वसनीयता इस व्यापारिक फर्म की धरोहर रही है। 10 अप्रैल की सुबह 11 बजे अग्रवाल्स फर्नीचर शो रूम का विधिवत शुभारंभ विष्णु मंदिर रोड बर्फ फेक्ट्री के पास शिवपुरी पर जानेमाने उद्योगपति एवम चेम्बर ऑफ कॉमर्स सहित रेडक्रॉस के अध्यक्ष दिवान अरविंदलाल के हाथों होने जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें