Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका ग्रेट: 'अग्रवाल आदर्श महिला संगठन की यूनिक पहल, पशुओं के लिए पानी की 10 टँकी, पक्षियों के लिये रखे सकोरे'

मंगलवार, 19 अप्रैल 2022

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। अग्रवाल आदर्श महिला संगठन विष्णु मंदिर कॉलोनी की सभी बहनों ने मिलकर पशु पक्षियों के लिए आसपास के
बाग बगीचे में 10 टंकियां रखवा दी हैं और सभी जगह साकोरे भी रख दिए हैं। अग्रवाल आदर्श महिला संगठन की अध्यक्ष रेनू सिंघल, महामंत्री उषा मंगल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रश्मि अग्रवाल, कोषाध्यक्ष
सुषमा अग्रवाल, प्रचार मंत्री रश्मि अग्रवाल, मंजू अग्रवाल सुशीला
अग्रवाल अलका अग्रवाल मोना अग्रवाल पदमा अग्रवाल कृष्णा अग्रवाल वर्षा अग्रवाल अनीता मंगल कविता अग्रवाल अग्रवाल, कीर्ति शिवहरे पूनम शिवहरे ने भी अपने घर पर टंकी रखवाने एवं पानी के जगह जगह सकोरे मुहिम में पूर्ण सहयोग प्रदान किया। अग्रवाल आदर्श महिला संगठन के अभियान पशु पक्षियों के लिए दाना पानी रखने को आप सभी आदत बनाएं और इस आदत को आदर्श बनाएं।
रेणु ने कहा कि मातृशक्ति हरसंभव प्रयास में लगी है कि पंछियों को इस भीषण गर्मी में दाना पानी की व्यवस्था करके उनकी जान बचा सके। हमारी मातृ शक्ति ने अपनी अपनी कॉलोनी में पक्षियों के लिए दाना पानी व्यवस्था का बीड़ा उठा लिया है। इस कार्य के लिए अपने आसपास के लोगों को प्रेरणा देकर उन्हें इस अभियान में साथ मिला लिया है।
अनेकता में एकता का स्रोत बन कर हमारे मातृशक्ति जीव कल्याण के लिए बहुत ही सराहनीय कार्य कर रही है। सभी का ह्रदय से धन्यवाद।
कौन कहता है प्रभु मंदिर में मिलेंगे
दया धर्म की भावना जागृत कर तुम्हारे अंदर मिलेंगे
कोशिश रहेगी हमारी इस भीषण गर्मी में तरसे ना कोई
पशु पक्षी जीव ऐसी आदत हमें बनानी मिट्टी के सकोरे में रखेंगे घर की छत पर दाना और पानी एक गली में एक टंकी रखवा कर उसमें पानी भरने की जिम्मेदारी हमें मिलजुल है निभानी।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129