शिवपुरी। मध्य प्रदेश शासन के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा महिलाओं के अधिकारों को लेकर राज्य भर में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया जाता है। राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर "जेंडर समानता कठिन या सरल" के विषय पर लेखन प्रतियोगिता का आयोजन मंत्रालय द्वारा राज्य भर में कराया गया जिसमें उत्कृष्ट 10 लेखन चयनित किए जाने थे और उन सभी बाल लेखकों को ₹1000 का नगद पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र दीया जाना निर्धारित था। जिसमें यूआईटी आरजीपीवी शिवपुरी के ईशु शर्मा, कृति गोयल, वंशिका श्रीवास्तव ने अपनी लेखन कला से उन 10 विजेताओं में जगह बनाकर शिवपुरी का नाम रोशन किया एवं अपने प्रेरणादायक साहित्य से समाज में जागरूकता का संदेश दिया।
यह बोले डायरेक्टर
"सभी विजयी छात्र-छात्राओं को ढेर सारी शुभकामनाएं। मुझे गर्व है कि हमारी इंस्टिट्यूट के छात्र विभिन्न विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर संस्था एवं शहर का नाम रोशन कर रहे हैं मैं ईश्वर से छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।"
डॉ राकेश सिंघाई

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें