शिवपुरी। श्रीराम जन्मोत्सव 10 अप्रैल को धूमधाम से मनाया जाएगा। नगर में शोभायात्रा बड़े पैमाने पर निकाली जाएगी जबकि सरकार की तरफ से भी प्रदेश भर में आयोजन की तैयारी है। इसी कड़ी में सांस्कृतिक प्रस्तुति प्राकट्य पर्व का आयोजन 10 अप्रैल को सायं 7 बजे से नगर में पुलिस कंट्रोल रूम के पीछे स्थित पुलिस
क्लब ग्राउण्ड शिवपुरी में किया जाएगा। समारोह में पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद द्वारा विशेष रूप से श्रीराम केंद्रित नृत्य नाटिका, गायन सभा आयोजित की जाएंगी।
डिप्टी कलेक्टर एवं पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के सचिव ने बताया कि कार्यक्रम में श्रीरामकथा नृत्य-नाटिका के लिए नई दिल्ली से सुश्री मालती श्याम एवं उनके साथी तथा श्रीराम केन्द्रित भक्ति गायन के लिए मुम्बई से चरणजीत सिंह सौंधी एवं उनके साथीगण अपनी आकर्षक एवं मनमोहक प्रस्तुति देंगे। कलेक्टर अक्षय सिंह एवम डिप्टी कलेक्टर शिवांगी अग्रवाल ने कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दायित्व सौंपा है। जिसमें अनुविभागीय अधिकारी शिवपुरी अजय भार्गव को कानून व्यवस्था बनाए रखना तथा दोनों द्वार ड्यूटी लगाना, समस्त विभाग को उपरोक्त कार्यक्रम में विभागीय योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु स्टॉल लगाना, यातायात प्रभारी रणवीर यादव को पार्किंग एवं लोगों के आने-जाने हेतु आवश्यक ट्रैफिक व्यवस्था करना। बिजली कम्पनी के महा प्रबन्धक अथवा उप महाप्रबंधक को कार्यक्रम में बिजली व्यवस्था करना, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर पवन जैन को कार्यक्रम के कलाकारों के रुकने भोजन व आवागमन व्यवस्था हेतु एंबुलेंस की व्यवस्था करना, कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराना तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारी शैलेश अवस्थी को कार्य स्थल पर साफ-सफाई एवं पानी की व्यवस्था करना, फायर विग्रेड की व्यवस्था करना, टेंट, बैठक, विद्युत व्यवस्था करने का कार्य सौंपा गया है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें